फिल्म भेड़िया के जरिए वरुण धवन (Varun Dhawan) और कृति सेनन (Kriti Senon) ने बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ाया था. कॉमेडी-हॉरर फिल्म भेड़िया सिनेमाघरों में 25 नवंबर 2022 को ही रिलीज हो चुकी है. लेकिन अभी तक तक इसके ओटीटी पर रिलीज होने का इंतजार हो रहा है. इसी बीच इसकी रिलीज को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई ह

ओटीटी पर कब देख पाएंगे मूवी? (Bhediya OTT Platform, release date Update)

आमतौर पर कोई भी फिल्म रिलीज होने के दो महीने के भीतर ओटीटी पर रिलजी हो जाती है. लेकिन इस फिल्म का इंतजार 3 महीने बाद भी बना हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसे जियो सिनेमा एप पर रिलीज किया जा सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म 21 अप्रैल को रिलीज हो सकती है. हालांकि अभी इसको लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है.

भेड़िया मूवी का रनिंग टाइम  (What Is the time Of Bhediya Film Duration)

भेड़िया मूवी का रनिंग टाइम 2 घंटा 36 मिनट है.

भेड़िया का ट्रेलर कब रिलीज हुआ था (Bhediya Film Trailer Date) 

वरुण धवन और कृति सेनन स्टारर इस फिल्म का ट्रेलर 19 अक्टूबर को रिलीज किया गया था. इसके पीछे एक खास वजह बताई गई कि, इसी दिन वरुण धवन को इंडस्ट्री में 10 साल पूरे हो रहे थे.

भेड़िया मूवी की फुल कास्ट (Bhediya full cast Of full cast) 

वरुण धवन – भास्कर शर्मा/भेड़िया, कृति सेनन – डॉ. अनीता मित्तल/लेडी भेड़िया, अभिषेक बनर्जी – जनार्दन (जना), दीपक डोब्रियाल – पांडा,पालिन – जोमिन,दोसम – प्रकाश, सौरभ शुक्ला – बग्गा, शरद केलकर – नरेटर, राजकुमार राव और अपारशक्ति खुराना शामिल हैं.

भेड़िया में गाने और सिंगर्स कौन हैं? (Bhediya Film All Songs) 

भेड़िया मूवी में कई धमाकेदार गानों हैं. जिसमें अपना बना ले (Apna Bana Le song), ठुमकेश्वरी (Thumkeshwari), बाकी सब ठीक (Baaki Sab Theek), जंगल में कांड ( jungle mein Kaand) गानों को खूब पसंद किया जा रहा है. मूवी में अरजीत सिंह ने अपना बना ले, अमिताभ भट्टाचार्य ने बाकी सब ठीक, विशाल ददलानी-सुखविंदर का जंगल में कांड, सचिन-जिगर ठुमकेश्वरी में आवाज दी है.

"
""
""
""
""
"

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *