नई दिल्ली. केएल राहुल खराब दौर से गुजर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 मैचों की 3 पारियों में उनका स्कोर 20, 17, 1 रहा. उपकप्तानी से भी उन्हें लगभग हटा ही दिया गया है. यहीं नहीं टीम में उनके चयन को लेकर भी लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं. इसी बीच एक बार फिर वो भगवान की शरण में पहुंचे. भारतीय सलामी बल्लेबाज हर दर माथा टेक रहे हैं. नागपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के ओपनिंग टेस्ट से पहले भी वो साईं बाबा के दर्शन करने गए थे.
KL Rahul and Athiya Shetty at the Mahakaleshwar Jyotirlinga Temple. pic.twitter.com/KQ1q04nuYg
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 26, 2023
अब तीसरे टेस्ट से पहले राहुल पत्नी अथिया शेट्टी के साथ महाकाल की शरण में पहुंचे. वो भस्म आरती में भी शामिल हुए. उन्होंने पत्नी के साथ महाकाल को जल भी चढ़ाया. दोनों शादी के बाद पहली बार महाकाल के दर्शन करने पहुंचे. राहुल और अथिया ने महाकाल की शरण में काफी वक्त भी बिताया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. दोनों पिछले महीने 23 जनवरी को ही शादी के बंधन में बंधे थे.
अभ्यास में जुटेगी टीम
दरअसल दूसरे और तीसरे टेस्ट के बीच करीब 10 दिन का समय दिया गया. भारत ने दिल्ली में दूसरा टेस्ट 3 दिन में ही जीत लिया था, जिसके बाद भारतीय टीम को कुछ दिन के लिए ब्रेक दिया गया था. टीम को 25 फरवरी को इंदौर में रिपोर्ट करने के लिए कहा गया था. ब्रेक के दौरान पत्नी के संग तिरुपति मंदिर दर्शन करने गए थे. टीम अब तीसरे टेस्ट के अभ्यास में जुटेगी, क्योंकि तीसरा टेस्ट भारत के लिए काफी अहम है.
राहुल के लिए बल्ला चलाना जरूरी
4 टेस्ट मैचों की सीरीज में रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम सीरीज में 2-0 से आगे है और अब टीम की नजर इंदौर में भी बाजी मारकर न सिर्फ सीरीज पर कब्जा जमाने की है, बल्कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में एंट्री करने पर भी है. ऐसे में केएल राहुल भी अपनी भूमिका को बखूबी जानते हैं. वो जानते है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए और टीम में अपनी जगह को बचाए रखने के लिए उनके बल्ले का चलना कितना अहम है.
" "" "" "" "" "