अनुज त्यागी/राजसत्ता पोस्ट

मुजफ्फरनगर।बघरा योग साधना आश्रम के महंत स्वामी यशवीर जी महाराज ने एक बयान जारी करते हुए कहा मौलाना असद मदनी ने जो सनातन धर्म पर आघात किया है असद मदनी ने हमारे देवी देवताओं को भी नीचा दिखाने का कृत्य किया है हिंदू समाज की भावनाओं को आहत किया है शास्त्रार्थ के रूप में उसको उत्तर देने के लिए सभी साधु संत महामंडलेश्वर मंदिरों के पुरोहित माता बहने बुजुर्ग नौजवान बच्चे अपने हाथों में भगवा ध्वज लेकर अधिक से अधिक संख्या में मुजफ्फरनगर के महावीर चौक के निकट राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में 28 फरवरी सुबह 10 बजे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचे और शास्त्रार्थ के लिए वहीं से दारुल उलूम देवबंद के लिए प्रस्थान करेंगे और शास्त्रार्थ द्वारा मौलाना अरशद मदनी को सनातन धर्म के खिलाफ बोले गए प्रश्नों का उत्तर वाणी से देंगे।

आज 26 फरवरी को स्वामी यशवीर महाराज दारूल उलूम देवबंद मदरसा शास्तार्थ कूच के विषय में एक प्रेस वार्ता तुलसी पार्क निकट शिव चौक सुबह 11 बजे कर रहे है।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *