मुज़फ़्फ़रनगर।योग साधना यशवीर आश्रम बाघरा के संस्थापक महंत स्वामी यशवीर महाराज ने एक वक्तव्य जारी करते हुए सनातन धर्म के लोगों से आह्वान किया की इस दीपावली पर आप जो भी सामान खरीदें अपने ही सनातन धर्म के अनुयायियों से खरीदे जो आपके त्यौहार को मनाते हैं आपके पर्व को मानते हैं उन्ही से सामान खरीदना चाहिए जो लोग सनातन धर्म के शत्रु है और जो सनातन धर्म के पर्वों पर व धार्मिक यात्राओं पर पत्थरों फेंकते हैं गोलियां चलाते हैं ऐसे लोगों से आपको कुछ नहीं खरीदना है और इन त्योहारों पर आप लोगों को धनतेरस छोटी दीपावली बडी दीपवली सनातन गोर्वधन पूजा भैय्या दूज किसी भी पर्व के एक दिन सनातन धर्म के हिन्दुओं की गरीब बस्तियों में जाकर के अपने त्यौहार को अवश्य मनाये है आप जरूर संकल्प करें इस दीपावली पर सामान अपनों से खरीदेंगे और गरीब हिन्दुओ में जाकर दीपावली मनायेंगे। बता दे योग साधना आश्रम के महंत यशवीर जी महाराज हिंदू धर्म में अब तक कर चुके हैं हजारों से अधिक लोगों की घर वापसी!!