संजीव बालियान के हस्तक्षेप से व्यापारियों ने किया धरना खत्म
मुजफ्फरनगर। आज सुबह ही एस डी मार्किट प्रकरण में दुकानें बंद कर धरने पर गए व्यापारी इसके बाद धरने पर व्यापारियों की संख्या बढ़नी शुरू हो गई,
व्यापारियों के द्वारा एसडी मार्केट बंद करने की सूचना के बाद केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान व सदर विधायक यूपी सरकार में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल भी धरना स्थल पर पहुंचे, व्यापारियों के धरने की सूचना पर विपक्षी नेताओं का भी एसडी मार्किट में पहुंचना शुरू हो गया जिसमें पूर्व राज्यसभा सांसद हरेंद्र मलिक,सपा जिला अध्यक्ष प्रमोद त्यागी,सपा नेता राकेश शर्मा सहित कई नेता व्यापारियों के धरना स्थल पर पहुचे,जनपद के दोनों मंत्रियों के हस्तक्षेप चलते व्यापारियों में बनी सहमति के बाद व्यापारियों द्वारा दोपहर के बाद मार्केट को खोल दिया।
व्यापारियों का उत्पीड़न नहीं होगा संजीव बालियान
मुजफ्फरनगर से सांसद केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान ने व्यापारियों को धरना स्थल पर बोलते हुए कहा व्यापारियों के साथ किसी भी तरह का अन्याय नहीं होगा हम पूरी तरह से व्यापारियों के साथ हैं
जिसके बाद व्यापारियों में मार्केट खोलने को लेकर बनी सहमति।
बता दे पिछले कुछ दिनों से एस डी मार्केट उस समय चर्चाओं में आ गई जब शासन प्रशासन द्वारा मार्केट की जगह की जांच करवा कर यह मालूम हुआ सनातन धर्म संस्था को लीज पर दी गई जमीन की लीज पूर्व में खत्म हो चुकी है और मार्केट बनाकर दुकान किराए पर चढ़ी है।
" "" "" "" "" "