एस डी मार्किट दुकानदारों के धरने को मिला सपा का समर्थन
मुजफ्फरनगर।एस डी मार्केट के दुकानदारों को नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर द्वारा दुकानों पर दावेदारी के बाद मिले नोटिस पर व्यापारी दुकानें बंद करके धरना दे रहे हैं। उक्त धरने को समाजवादी पार्टी मुजफ्फरनगर जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी के नेतृत्व में सपा नेताओं ने पहुंचकर समर्थन दिया।
धरने पर पहुंचे सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने कहा कि नगर पालिका परिषद व प्रशासन के सामने समस्त दुकाने बनाई गई तब प्रशासन कहां सोया हुआ था। प्रशासन की चुप्पी दुकानों के निर्माण के समय क्यों बनी रही अब व्यापारियों को दुकानें खाली करने का नोटिस भाजपा सरकार व प्रशासन की मंशा पर सवाल खड़े करता है। उन्होंने एसडी मार्केट व्यापारियों को आश्वासन दिया की उनकी लड़ाई को समाजवादी पार्टी मजबूती से लड़ेगी।
पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक ने व्यापारियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि प्रशासन की धींगा मस्ती नहीं चलने दी जाएगी। एसडी मार्किट एसोसिएशन व प्रशासन को व्यापारियों के हित में बैठकर वार्ता करनी चाहिए किसी भी व्यापारी दुकानदार के उत्पीड़न को समाजवादी पार्टी सहन नहीं करेगी।
पूर्व विधानसभा प्रत्याशी राकेश शर्मा ने अपने संबोधन में समस्त एसडी मार्केट दुकानदारों को समर्थन देते हुए कहा कि भाजपा सरकार में व्यापारियों का उत्पीड़न विभिन्न मुद्दे खड़े करके लगातार जारी है। दुकानदारों को दुकान खाली करने अथवा उनके उत्पीड़न की सोचने वाले प्रशासन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा इस मुद्दे पर व्यापारियों के साथ मिलकर प्रशासन से किसी भी लड़ाई में सपा पीछे नहीं हटेगी।
धरने पर सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन,सपा जिला उपाध्यक्ष असद पाशा,सपा अल्पसंख्यक सभा जिलाध्यक्ष डॉ नूरहसन सलमानी,नगर मीडिया प्रभारी शशांक त्यागी,सपा नेता दिलशाद कुरैशी,सलमान त्यागी सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।