नई दिल्ली। पर्थ में टीम इंडिया का प्रदर्शन साफ तौर पर साउथ अफ्रीका के मुकाबले उन्नीस रहा। इस मैच में भारतीय क्रिकेट टीम को जीत मिल सकती थी, लेकिन टास के बाद ही रोहित शर्मा के फैसले का खमियाजा टीम को भुगतना पड़ा। इस मैच में भारतीय टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट पर एक मजबूत बल्लेबाजी लाइन-अप के रहते हुए भी सिर्फ 133 रन बनाए जो जीत के लिए काफी नहीं थे। इसके जवाब में साउथ अफ्रीका ने 19.4 ओवर में 5 विकेट पर 137 रन बनाते हुए 5 विकेट से मैच जीत लिया। इस मैच में भारतीय टीम जीत से क्यों दूर हो गई आपको इसके तीन प्रमुख कारण बताते हैं।

रोहित शर्मा का गलत फैसला

भारतीय टीम ने इस मैच में टास जीता था और उसे बल्लेबाजी की जगह गेंदबाजी करनी चाहिए थी। टीम इंडिया इस मैच में एक अतिरिक्त बल्लेबाज के साथ उतरी थी और बल्लेबाजी में काफी गहराई थी। भारतीय टीम इससे पहले भी बड़े मौकों पर टास जीतकर गेंदबाजी का ही फैसला करती थी और बाद में चेज करती थी। इस मैच में भी अगर रोहित शर्मा पहले गेंदबाजी करते तो भारतीय गेंदबाज भी प्रोटियाज बल्लेबाजों पर कहर बरपा सकते थे जैसा की भारत के साथ हुआ। भारत के पास अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार, मो. शमी, हार्दिक पांड्या और आर अश्विन जैसे गेंदबाज थे जो साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजी को तहस-नहस कर सकते थे। वहीं भारत को अगर बड़ा स्कोर मिलता तो इस बल्लेबाजी लाइन-अप के साथ उसे चेज किया जा सकता था।

भारतीय बल्लेबाजों का फ्लाप शो

इस मैच में भारतीय बल्लेबाजों में से सूर्यकुमार यादव को छोड़ दें तो अन्य सभी बल्लेबाजों ने काफी निराश किया और अपनी क्षमता के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए। यही नहीं सूर्यकुमार और दिनेश कार्तिक के अलावा अन्य किसी बल्लेबाजों के बीच कोई अच्छी साझेदारी नहीं हो पाई। अगर सूर्यकुमार का साथ एक या दो बल्लेबाजों ने भी दिया होता तो बात कुछ अलग हो सकती थी। भारत की तरफ से सूर्यकुमार यादव ने 68 रन, रोहित शर्मा ने 15 रन, विराट कोहली ने 12 रन, केएल राहुल ने 9 रन, दीपक हुड्डा ने जीरो रन, हार्दिक पांड्या ने 2 रन, दिनेश कार्तिक ने 6 रन, आर अश्विन 7 रन व शमी ने जीरो रन की पारी खेली। यही नहीं भारतीय फील्डिंग भी अच्छी नहीं रही।

मार्करम और मिलर की साझेदारी देर से टूटी, मिलर को मिले दो-दो जीवनदान

भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के 3 विकेट पर 24 रन पर गिरा दिए थे, लेकिन इसके बाद मार्करम और मिलर के बीच चौथे विकेट के लिए 76 रन की साझेदारी हुई। इस दौरान मिलर को दो जीवन दान 12 और 15 रन पर विराट कोहली और रोहित शर्मा के द्वारा मिला और बाजी यहीं से पलट गई। हालांकि हार्दिक पांड्या ने इस साझेदारी को तोड़ा लेकिन तब तक देर हो चुकी थी तो वहीं मिलर ने 46 गेंदों पर नाबाद 59 रन की पारी खेलकर भारत की हार निश्चित कर दी।

"
""
""
""
""
"

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *