नई दिल्ली। बांग्लादेश के सिलहट में होने वाले वुमेंस एशिया कप 2022 के लिए अखिल भारतीय महिला चयन समिति ने भारतीय महिला टीम की घोषणा कर दी है। टीम की कमान हरमनप्रीत कौर के हाथों में है जबकि स्मृति मंधाना उप-कप्तान की जिम्मेदारी निभाएंगी। इस टीम में जेमिमा रॉड्रिगेज की वापसी हुई थी वह इंग्लैंड दौरे पर चोट के कारण नहीं जा पाई थी। स्टैंड बाय के तौर पर तानिया सपना भाटिया, सिमरन दिल बहादुर को रखा गया है।

यह टुर्नामेंट 1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर के बीच टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। टीम अपने एशिया कप अभियान की शुरुआत 1 अक्टूबर को श्रीलंका के खिलाफ मैच से करेगी। इसके बाद टीम 3 को मलेशिया और अगले दिन यूएई की टीम से भिड़ेगी। 7 अक्टूबर को भारत का मुकाबला पाकिस्तान से होगा जिसका इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं।

एशिया कप 2022 के लिए भारत की टीम

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), दीप्ति शर्मा, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिगेज, सबभिनेनी मेघना, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, दयालन हेमलता, मेघना सिंह, रेणुका ठाकुर, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़, राधा यादव, के.पी. नवगिरे।

स्टैंड बाय खिलाड़ी-तानिया सपना भाटिया, सिमरन दिल बहादुर।

एशिया कप में भारतीय टीम का कार्यक्रम

1 अक्टूबर- भारत बनाम श्रीलंका

3 अक्टूबर- भारत बनाम मलेशिया

4 अक्टूबर- भारत बनाम यूएई

7 अक्टूबर- भारत बनाम पाकिस्तान

8 अक्टूबर- भारत बनाम बांग्लादेश

10 अक्टूबर- भारत बनाम थाईलैंड

सेमीफाइनल मुकाबले 13 अक्टूबर को जबकि फाइनल मुकाबला 15 अक्टूबर को खेला जाएगा।

"
""
""
""
""
"

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *