प्रस्तावित शराब के ठेके के विरोध में सैकड़ों ग्रामीण पहुंचे जिलाधिकारी कार्यालय ,सौंपा ज्ञापन
मुजफ्फरनगर। चरथावल विकासखंड के गांव रोहाना कला व रोहाना खुर्द के मुख्य मार्ग पर प्रस्तावित शराब ठेके के विरोध में आज दोनों गांव व बेगमपुर के सैकड़ों लोगो ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी के नाम अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा , ग्रामीणों का कहना है शराब के ठेके का स्थान अगर परिवर्तित नहीं हुआ तो आंदोलन करने को हम गांव वाले मजबूर होंगे,
बाइट-ग्रामीण सत्यवीर त्यागी मास्टर जी
गांव वालों का कहना है ग्राम रोहाना कला रोहाना खुर्द के मुख्य मार्ग पर शराब का ठेका प्रस्तावित है इस गांव के मुख्य मार्ग से हजारों की संख्या में छात्र-छात्राएं पढ़ने के लिए अमृत इंटर कॉलेज ,रेडरोज इंटर कॉलेज ,हिमालयन इंटर कॉलेज में जाते हैं वहीं से हिमालयन इंटर कॉलेज की दूरी भी प्रस्तावित शराब के ठेके से बहुत नजदीक है और उसी के पास गौशाला भी स्थापित है अतः हमारी शासन प्रशासन से मांग है की प्रस्तावित शराब का ठेका यहां पर ना खोला जाए इसका स्थान परिवर्तित किया जाए। वही जिलाधिकारी को इस प्रस्तावित शराब के ठेके के विरोध में और स्थान परिवर्तित करने के लिए 3 गांव के प्रधानों ने भी अपने और से प्रार्थना पत्र दिया है।
ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से डॉक्टर अश्वनी त्यागी, सुभाष त्यागी प्रधान पति बेगमपुर, सत्यवीर मास्टर जी ,ललित त्यागी, सुरेंद्र त्यागी ,अभिषेक त्यागी ,तरुण त्यागी,योगेश त्यागी ,मोंटू त्यागी, आलम सिंह ,राकेश त्यागी ,अमन त्यागी ,श्याम सिंह प्रधानपति ग्राम प्रधान रोहाना कला, नरेंद्र सैनी प्रधानपति ग्राम प्रधान रोहाना खुर्द सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।।
" "" "" "" "" "