अनुज त्यागी/राजसत्ता पोस्ट
लखनऊ।नगर विकास मंत्री ए0के0 शर्मा ने नगरी जीवन को और श्रेष्ठ तथा वातावरण को और स्वच्छ बनाने के दिए निर्देश
शहरों की साफ़ सफ़ाई और सुंदरीकरण की मुहिम आमजन की सहभागिता से निरंतर चलती रहनी चाहिए
गंदगी फैलाने से वाज न आने वालो के ख़िलाफ़ भी सख़्त कार्रवाई की जाए
विशेष सफाई अभियान के दौरान नगरों के 4000 कूड़ा स्थलों को साफ किया गया
शहरों में GVPs को हटाकर वहां पर 1295 पार्क-उद्यान, 294 सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थल, 93 नेकी की दीवार, 294 सेल्फी प्वाइंट, 69 वेंडिंग जोन/ फूड कोर्ट, 410 जगहें दीवार पेंटिंग बनाई गई
Cabinet मंत्री ए0के0 शर्मा ने सर्दी से बचने के लिए शहरों में बनाए गए रैन बसेरों को खूबसूरत, भव्य और व्यवस्थित बनाने के दिए निर्देश
सार्वजनिक स्थलों, स्मारको, प्रमुख स्थानों का सुंदरीकरण,साफ सफाई एवं लाइटिंग कराई जाए
कैबिनेट मंत्री एके शर्मा ने सभी अधिकारियों, पदाधिकारियों, एवं सफाई कर्मियों को सफाई एवं सुशोभन अभियान के लिए अथक परिश्रम व बिना रुके कार्य करते रहने के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी
" "" "" "" "" "