9 दिसंबर को त्वांग में चीन की कायराना हरकत एवं हिंदुस्तानी सेना से झड़प का विरोध करता है भारत तिब्बत सहयोग मंच
गाजियाबाद – त्वांग वही जगह है जहां संघठन से हजारो कार्यकर्ता 20 नवम्बर को एकतृत हो करते हैँ भारत माता एवं भूमि पूजन
साथ ही साथ ज़िला महामंत्री ने ये भी मिडीया को बताया कि आने वाले दीनो में और ज़ोर शोर से गाजियाबाद के उर्जावान कार्यकर्ता उठाएंगे तिब्बत एवं कैलाश मानसरोवर की आजादी हेतु जन जागृत अभियान l
इस क्रम में सर्वेश राय ने कहा कि उनकी संस्था को है भारत सरकार एवं सेना पर पुरा भरोसा कि वो देंगे चीन को मुंह तोड़ जवाब परंतु हर देश वासी का भी फर्ज बनता है कि सीमा पर खड़े होकर नही तो अलग अलग मंच पर चीन की असलियत उजागर कर बढ़ाए सेना के हौसले एवं चीन को करे वैश्विक स्तर पर समय समय पर ऐसे कायराना और विस्तारवादी रुप को उजागर ज़िससे तन से अगर नही तो मन से हर देशवासी कर सके मदद l
" "" "" "" "" "