लखनऊ। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए पानी के कनेक्शन उपलब्ध कराए जाने के कार्य में तेजी लाए जाने का कड़ा निर्देश दिया है। कहा है कि प्रतिमाह बिल की वसूली भी नियमित रूप से सुनिश्चित कराई जाए, जिससे मरम्मत के काम भी होते रहें।

जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव ने ग्रामीण क्षेत्रों में स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी कुछ महिलाओं को पानी की गुणवत्ता के परीक्षण के साथ प्लंबर व सोलर संबंधित कार्यों का प्रशिक्षण दिलाए जाने का भी निर्देश दिया। कहा कि इससे मरम्मत, लीकेज जैसी समस्याओं का समाधान स्थानीय स्तर पर ही हो सकेगा।

मुख्य सचिव ने जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत लंबित एनओसी को आपसी समन्वय से जल्द प्राप्त किए जाने का निर्देश भी दिया। साथ ही विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्माणाधीन पाइप पेयजल योजनाओं के लिए जल्द विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

बैठक में प्रमुख सचिव, नमामि गंगे अनुराग श्रीवास्तव ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत 15 सितम्बर, 2022 तक 45 लाख 29 हजार 898 परिवारों को फंक्शन हाउसहोल्ड टैप कनेक्शन उपलब्ध कराया जा चुका है। बुंदेलखंड तथा विंध्याचल में लक्ष्य के सापेक्ष 70 प्रतिशत परिवारों को पानी के कनेक्शन उपलब्ध कराए जा चुके हैं।

इसके अलावा रेलवे विभाग से 151 एनओसी की आवश्यकता है, जिसमें 130 एनओसी हासिल की जा चुकी हैं। इसी प्रकार वन विभाग से 201 एनओसी की आवश्यकता है, जिसमें 156 प्राप्त हो चुकी हैं। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से आठ, लोक निर्माण विभाग से 343 तथा सिंचाई विभाग से 227 एनओसी प्राप्त की गई हैं।

इन विभागों में लंबित शेष एनओसी जल्द प्राप्त करने का प्रयाय किया जा रहा है। उप्र राज्य राजमार्ग प्राधिकरण से सभी 33 एनओसी मिल गई हैं। बैठक में जल निगम (ग्रामीण) के प्रबंध निदेशक बलकार सिंह व अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

"
""
""
""
""
"

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *