कैराना के दो मुस्लिमों ने इस्लाम मजहब को छोड़कर सनातन धर्म में घर वापसी की
प्राप्त समाचार के अनुसार जनपद मुज़फ्फरनगर के बघरा में स्थित योग साधना यशवीर आश्रम में कैराना के रहने वाले दो मुस्लिमों ने यज्ञ में आहुतियां देकर इस्लाम मजहब को छोड़कर सनातन धर्म में घर वापसी की स्वामी यशवीर महराज के सानिध्य में आचार्य ब्रह्मचारी मृगेन्द्र ने शुद्धि यज्ञ संपन्न कराया पूरा मामला ये है रूडकी उत्तराखंड की रहने पूनम नाम की लडकी जो हिन्दू गुर्जर थी तीन साल पहले कैराना के मुस्लिम लडका जिसका नाम शाहनवाज गुर्जर था उसने इस लडकी को लव जेहाद में फंसाकर इस्लाम मजहब को स्वीकार कराके निकाह पढ लिया था,इस लडकी को इस्लाम मजहब अच्छा नहीं लगा वहा पर इसके जबरदस्ती मीट मछली खाने पर मजबूर किया तो इसका इस्लाम मजहब ने मन हट गया इसने अपने मुसलमान पति को सनातन धर्म को अपनाने के लिए तैयार किया आज इन दोनो पति पत्नि ने योग साधना यशवीर आश्रम बघरा में यज्ञ में आहुतियां देकर इस्लाम मजहब को छोड दिया इनको पूरी विधी विधान पूर्वक सनातन धर्म की दीक्षा देकर सनातन धर्म में घर वापसी कराई गयी स्वामी यशवीर महराज ने इनको गले में पटका व देवी देवताओं के चित्र देकर सम्मानित किया और गंगा जल से आचमन कराकर यज्ञोपवीत धारण कराके संकल्प कराया की जीवन के आखिरी सांस तक सनातन धर्म में रहकर सनातन धर्म की सेवा करेंगे और अपने जीवन को समाज सेवा में लगाते हुए आध्यात्मिक जीवन जीयेंगे ब्रहाचारी मृगेन्द्र नें दोनों के अयोध्या की मिट्टी का तिलक लगाकर अभिनंदन किया अब शाहनवाज का नाम राहुल रखा गया और अर्शी को पहला हिन्दू नाम पूनम दिया गया योग साधना यशवीर आश्रम में दो वर्ष में 12 00 के लगभग मुसलमानों ने इस्लाम मजहब को छोड़कर सनातन धर्म मे घर वापसी की है।।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *