देवबंद में डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब और देवबंद प्रेस एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित हुआ कार्यक्रम

जिले भर के पत्रकारों और समाजसेवियों को किया गया सम्मानित

प्रशांत त्यागी, देवबंद।

डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब सहारनपुर और प्रेस एसोसिएशन देवबंद के संयुक्त तत्वाधान में पत्रकारिता विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें जिले भर से एकत्रित हुए पत्रकारों ने समाज में पत्रकारिता का महत्व और पत्रकारों की कर्तव्य पर प्रकाश डाला।
रविवार को देवबंद के जामिया तिब्बिया मेडिकल कॉलेज में आयोजित पत्रकारिता विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए अंतरराष्ट्रीय प्रसिद्ध शायर नवाज़ देवबंदी ने कहा पत्रकारिता एक धर्म है। जिसका उद्देश्य समाज में फैलीकृतियों को समाप्त करना और निष्पक्ष होकर घटनाओं को समाज और सरकार के सामने लाना होता है।‌ उन्होंने कहा पत्रकारिता क्षेत्र में जुड़ने से पहले सभी संगठनों को हर एक पत्रकार के लिए कार्यशाला का आयोजन करना चाहिए ताकि पत्रकारिता का महत्व और उसका कर्तव्य हर पत्रकार के समझ में आ सके। जिला अध्यक्ष सुरेंद्र चौहान ने कहा कि आज का दौरा पत्रकारिता क्षेत्र के लिए खतरे से भरा है। लोकतंत्र का चौथा स्तंभ तो पत्रकारों को कहा जाता है लेकिन वह सम्मान आज पत्रकारों को नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने राज्य सरकार से मांग करते हुए कहा कि पत्रकारों की सुरक्षा और उनके परिवारों की समस्याओं को देखते हुए हर राज्य स्तर पर एक कमेटी का गठन जरूरी होना चाहिए। जो समय रहते पत्रकारों की समस्याओं का हल करें और उनकी सुरक्षा व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी को देखें। कार्यक्रम में बोलते हुए देवबंद प्रेस एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज सिंघल और‌ पत्रकार वजाहत शाह‌ ने ने कहा कि पत्रकारों को एक संगठन पर आकर अपनी ताकत का एहसास करना चाहिए। कार्यक्रम को जामिया तिब्बिया मेडिकल कॉलेज के अध्यक्ष डॉक्टर अनवर सईद, वरिष्ठ पत्रकार अशरफ उस्मानी, सुधीर सोहेल,प्रशांत त्यागी, सुनील चौधरी, मनसब अली परवेज समेत अन्य पत्रकारों ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्व प्रसिद्ध शायर डॉक्टर ने नवाज देवबंदी‌ और संचालन आबाद अली ने किया। कार्यक्रम मोईन सिद्दीक़ी, आबाद अली, फ़हीम उस्मानी, नौशाद उस्मानी और मुशर्रफ उस्मानी ने जनपद के अन्य स्थानों से आए पत्रकारों को स्मृति चिन्ह देते हुए अतिथियों के माध्यम से सम्मानित कराया। उन्होंने कार्यक्रम में पहुंचने वाले सभी पत्रकारों का आभार प्रकट किया। इस मौके पर आरिफ उस्मानी, फिरोज खान, राजकुमारजाटव, ओमवीर सिंह, ठाकुरनकली सिंह, अशोकपुंडीर, सहेंद्र पुंडीर, बलवीर सैनी, मुज्मकिर अहमद, नितिन गर्ग, रियाज अहमद, डॉक्टर इश्याक शिबली समेत जिले के समस्त पत्रकार मौजूद रहे।

प्रशांत त्यागी

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *