मुज़फ्फरनगर।सपा कार्यालय पर आयोजित सपा जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों की मीटिंग में सपा जिलाध्यक्ष ज़िया चौधरी ने कहा कि सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता 27 अक्टुबर को मतदाता सूची के प्रकाशन पर पूर्ण तैयारी के साथ सभी पात्र वोटरों की वोट चैक करके किसी की भी वोट छूटने व त्रुटि पर आपत्ति व वोट बनवाने के लिए विशेष अभियान में सक्रिय भूमिका निभाए।
उन्होंने मतदाता सूची में किसी भी गड़बड़ी पर तुरन्त जिला संगठन व वरिष्ठ नेताओं को अवगत कराने के लिए कहा।
मीटिंग में सपा पदाधिकारियों ने निर्णय लिया कि प्रत्येक मतदान केंद्र पर वोटर विशेष अभियान में वोट बनवाने मे सहायता के लिए प्रत्येक बूथ पर बूथ प्रभारी सहित पुरी बूथ टीम सक्रिय भूमिका में रहकर जागरूकता के लिए अभियान चलायेगी।
मीटिंग का संचालन संयुक्त रूप से सपा जिला महासचिव गोल्डी अहलावत व सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन द्वारा किया गया। मीटिंग में मुख्य रूप से सपा जिला उपाध्यक्ष सोमपाल सिंह कोरी, अमलेश शर्मा, आमिर कासिम एडवोकेट शमशेर मलिक, आशु मलिक, धर्मेंद्र पवार नीटू, रोहन त्यागी, सुरेश प्रजापति सपा जिला कोषाध्यक्ष सैयद अली अब्बास काज़मी,सपा विधानसभा अध्यक्ष पंडित सत्यदेव शर्मा सत्यवीर त्यागी अकरम खान इमरोज पायलट विशेष आमन्त्रित सदस्य कुशलपाल त्यागी,डॉ ओमपाल सैनी,सपा जिला सचिव इमरान सिद्दीकी जोगेंद्र सैनी,पवन पाल,पंकज सैनी, अंकित शर्मा, विपिन चौधरी एडवोकेट, बालमुकुंद ग्रेड, रमेश चंद शर्मा, रविकांत त्यागी, यशपाल सिंह, प्रवीण अवाना, संजय सोम, फरमान मोनू,सुशील गुर्जर, श्याम सुंदर,वसीम अंसारी,नरेश पाल व सपा अल्पसंख्यक सभा जिलाध्यक्ष अब्दुल्ला क़ुरैशी,हाजी गुफरान तेवड़ा, नदीम राणा मुखिया, रामपाल सिंह पाल,दुर्गेश पाल, जियाउल चौधरी, सईदुजम्मा सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *