शिवपाल सिंह का दर्द भतीजे अखिलेश को लेकर एक बार फिर छलक पड़ा……
इटावा: सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में कार्यरत 600 संविदा कर्मचारियों को निकाले जाने को लेकर प्रसपा राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव अपने पुत्र प्रदेश अध्यक्ष आदित्य यादव के साथ संविदा कर्मचारियों के समर्थन में कर्मचारियों के साथ धरने पर बैठे,
इस दौरान शिवपाल सिंह का दर्द भतीजे अखिलेश को लेकर एक बार फिर छलक पड़ा, बिना नाम लिए अखिलेश यादव को सैफई की दुर्दशा का जिम्मेदार बताया,
कर्मचारियों को संबोधित करतें हुए शिवपाल सिंह ने कहां बताओ अगर अपनी सरकार होती तो हम लोगो को यह दिन न देखना पड़ता, सरकार क्यों नही बनी सबको पता है,
हमने तो एक ही सीट पर तसल्ली कर ली थी फिर भी वो सरकार न बना पाए तो में क्या करू,
अगर हमे जिम्मेदारी ही दे देते हर मंडल में एक – एक ही सीट दे देते और एक हेलीकॉप्टर दे देते तो हर विधानसभा में 20 हजार वोट बढ़ जाते,
शिवपाल ने सैफई यूनिवर्सिटी की बदहाली को लेकर मु्ख्य मंत्री से मिलने की बात कही, कहां यह यूनिवर्सिटी नेताजी का सपना है और हम इस को बर्बाद नहीं होने देंगे,
इटावा से राजसत्ता के लिए सौरभ दुबे की रिपोर्ट
" "" "" "" "" "