आज माता महागौरी की कृपा से “लम्हें जिंदगी के” एक साहित्यिक मंच की टीम ने जरूरतमंद लोगों को कपड़े और खाद्य समिग्री का वितरण किया । जिसमें संस्थापक पूजा भारद्वाज का साथ नेकी की दुकान दिल्ली की प्रदेश अध्यक्ष निशा भारद्वाज,आशा रजक और बिंदेश्वर रजक जी ने सहयोग दिया।
दिल्ली में मैक्स अस्पताल के पास जरूरत मंदों को ये सेवा की गयी ।
“नर सेवा नारायण सेवा “ एक नेकी की राह है जिस के लिए हर मानव को सदैव तत्पर रहना चाहिए।
लम्हें जिंदगी के की पूरी टीम नूतन शर्मा,सुषमा गर्ग, ऋतु नागर,हरी प्रकाश जो तन से नहीं तो मन से साथ थी। आप सभी का सहयोग सराहनीय है । ऐसे ही हम सभी नेकी की राह पर चलते रहे ।
यही तो सच्चे मायने हैं
“लम्हें जिंदगी के “