समाजवादी पार्टी निकाय चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार -प्रमोद त्यागी
मुजफ्फरनगर
सपा प्रत्याशी हेतु आवेदन के क्रम में सपा कार्यालय मुजफ्फरनगर पर वार्ड 53 से सभासद पद के भावी प्रत्याशी डॉ जीशान गुड्डू ने वार्ड के सैकड़ो समर्थकों के साथ कार्यालय पर मौजूद सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट,सपा महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी,सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन,पूर्व प्रदेश सचिव सपा युवजन सभा अरशद मलिक के समक्ष आवेदन किया।
सपा प्रत्याशी के लिए आवेदन करने आये डॉ जीशान गुड्डु व अन्य के साथ आये सैकड़ो समर्थकों व कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने कहा कि समाजवादी पार्टी निकाय चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है तथा कार्यकर्ताओं के उत्साह एकजुटता व सक्रियता के बूते सपा नगर निकाय चुनाव में पूरी तरह सफलता हासिल करेगी।
महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी ने सभी कार्यकर्ताओं को अनुशासित रहकर चुनावी सफलता के लिए जुट जाने का आह्वान किया।
इस दौरान सपा प्रत्याशी आवेदन के लिए कई प्रत्याशियों के साथ आए उनके सैकड़ों समर्थक मौजूद रहे।