Breaking

अनुज त्यागी

लखनऊ में आयोजित आम महोत्सव में बागपत जिले के सचिन त्यागी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है। यह स्थान उनको जीआई टेक मिल चुके रटौल आम के अच्छे उत्पादन के लिए दिया गया। प्रदेश में दूसरा स्थान मिलने के बाद बागपत जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह व कृषि निर्यात राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने उनको शुभकामनाए दी है।

यह आम महोत्सव लाखनउ के शहीद पथ पर मौजूद शिल्पग्राम में आयोजित किया गया था जिसमें 725 आमों की प्रजातियों का प्रदर्शन किया गया। बागपत निवासी सचिन त्यागी मुलतय बागपत जिले के मुबारिकपुर गांव के रहने वाले है जो अपने बाप दादाओं द्वारा लगाये गये आम बागों की देखभाल करते है। वे बागवानी में अच्छी भुमिका निभा रहे है। पिछते तीन वर्ष में उनके द्वारा 1200 से अधिक पौधे लगाए है जिसमें 400 पौधे फलदार है.

पिछले वर्ष भी सचिन त्यागी को प्रतिगतिशील किसान की रूप में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सम्मानित किया गया था.

रटौल आम के उत्पादन में उनकी अच्छी भूमिका को देखते हुए एशिया के सबसे बड़े शोपिंग माल लूलू के दीपक मिश्रा ने उनसे मुलाकात की और रटौल आम को उनके माल में जगह देने का आफर दिया है। सचिन त्यागी का कहना है कि बागपत जिले के सभी रटौल आम उत्पादन किसानों से वार्ता करेगे और अगले वर्ष रटौल आम की सप्लाई विदेशों तक की जाएगी।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *