कौशाम्बी/प्रशांत कुमार मिश्रा

नियमों की खुले आम उड़ाई जा रही धज्जियां,जनमानस के सूचना पट्टियों पर प्रचारकों का कब्जा

कौशांबी। मामला कौशाम्बी जिले के सिराथू कस्बे का है,जहां अगर आप किसी दूर यात्रा पर निकले हैं और रास्ता भूल जाएं तो क्या करेंगे। इसके लिए इस कठिनाई से निजात के लिए उत्तर प्रदेश की भारत सरकार ने राहगीरों की सुविधा के लिए सड़कों पर एक विशेष सुचना पट्टी लगाई है। जिसमें आने वाले शहर,प्रदेश या गांव के नाम के साथ सांकेतिक चिन्ह और वहां की दूरी भी लिखी होती है। जिससे मार्ग पर चलने वाले राहगीरों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होती है।लेकिन आपको बता दें कि नगर पंचायत सिराथू जनपद कौशांबी में स्थित लगभग सभी सड़कों की संकेत पट्टियों पर प्रचारकों का कब्जा है। आखिर ऐसा करने का अधिकार इनको देता कौन है, क्या इन सूचना पट्टियों को प्रचार के लिए ही बनाया गया है। ये कोई आज की समस्या नहीं है,जबसे नगर पंचायत सिराथू में संतमलूक दास रेल उपरिगामी सेतु का निर्माण हुआ है,आए दिन पुल के उत्तर और दक्षिण दोनों ओर के सूचना पट्टी पर प्रचारकों का कब्जा बना रहता है,जो सरासर जनता की सुविधा से खिलवाड़ है। मेरे हिसाब से ये खेल चलता रहेगा क्योंकि खेल को खत्म करने वाले ही असली खिलाड़ी हैं। इसलिए उन खिलाड़ियों और जिम्मेदारों से कहना है कि जनता की सुविधाओं से खिलवाड़ न करते हुए,नियमों की खुले आम धज्जियां न उड़ाई जाए।

बाइट —-

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *