कौशाम्बी 

 

कलयुगी बेटा ही निकला पिता का हत्यारा , बेशकीमती जमीन की लालच में पिता को उतारा मौत के घाट, हुआ गिरफ्तार 

कौशाम्बी। कौशांबी जिले में कलयुगी बेटे ने ही पिता को मौत के घाट उतारा था। उसने फावड़े से वार करने के बाद पत्थर से पिता के चेहरे को बर्बाद किया। इससे उसके अंदर पल रही नफ़रत का पता चलता है। बेटे को अपने पिता के चरित्र पर शक था इसको और हवा तब लगी जब पिता ने बेश कीमती ज़मीन को 5 लाख रुपए में एग्रीमेंट कर दिया। पुलिस ने हत्या का चौकाने वाला खुलासा कर क़ातिल बेटे को जेल भेज दिया है।

 

घटना पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के देवरी गांव में हुई थी। बुधवार को पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने प्रेसवार्ता कर घटना का सनसनीखेज़ खुलासा किया। एसपी ने बताया कि बेटे धर्मेंद्र ने ही पिता रामसूरत की हत्या की थी। पुलिस पूछताछ में धर्मेंद्र ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस के अनुसार धर्मेंद्र ने बताया कि उसके पिता बेशकीमती जमीन को 5 लाख में दो लोगों के हाथ एग्रीमेंट कर दिया था जिससे मृतक का बेटा इसी बात को लेकर नाराज था और पिता को रस्ते से कैसे हटाया जाए इसके लिए वह यूट्यूब पर अलग अलग स्टोरी देखकर जान से मारने की प्लानिग करने लगा, साइनाइड देने पर कितनी देर में मौत हो जाती है, हत्या के आसान तरीके को सर्च कर देखा करता था। पिता ने भेलखा गांव में मौजूद बेश कीमती ज़मीन जिसकी क़ीमत 45 लाख थी। उसको 5 लाख रुपए में सुरेंद्र मिश्रा और शेबु नाम के व्यक्तियों के नाम रजिस्टर्ड एग्रीमेंट कर दिया था। पिता की हत्या का मौका उसे 13 मार्च की रात मिल गया। पिता रामसूरत जब खेत मे खाना देने के बाद सौ मीटर दूर स्थित डेरा पर सोए हुए थे। तभी धर्मन्द्र फावड़े से पिता के सिर पर एक वार किया। और उसके बाद उसने पत्थर से पिता के चेहरे पर कई वार किए। जिससे पिता की मौत हो गयी। जब सुबह हत्या की जनाकारी ग्रमीणों ने दी तो बेटे धर्मन्द्र ने इसका आरोपी मामा के बेटों पर लगा दिया। और पुलिस को लिखित तहरीर भी दिया। लेकिन इसके बाद वह ग़ायब हो गए। इसी के चलते पुलिस को बेटे पर ही हत्या का शक हुआ। पुलिस ने उसकी कॉल हिस्ट्री निकाली, और उसको भगवतपुर गाँव के पास महुए की बाग़ से गिरफ्तार कर लिया। कड़ाई से पूछताछ किया तो धर्मन्द्र टूट गया। और उसने हत्या का जुर्म कबूल कर लिए। हत्या का खुलासा करने के बाद पुलिस ने धर्मन्द्र को न्यायालय में पेश किया। जहा से उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

Byte– बृजेश कुमार श्रीवास्तव — एसपी कौशाम्बी

 

रिपोर्टर – प्रशांत कुमार मिश्रा

कौशाम्बी

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *