नई दिल्ली। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि उन्होंने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ आइसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2022 के पहले मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन तय कर ली है। टूर्नामेंट के पिछले सीजन की तरह इस साल भी भारत अपने अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ करेगा और इन दोनों टीमों के बीच ये मैच 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा।
पाकिस्तान के खिलाफ प्लेइंग इलेवन हो चुकी है तय
टी20 विश्व कप मैचों के इतिहास में पहली बार पाकिस्तान पिछले साल भारत से बेहतर प्रदर्शन करने में सफल रहा था और इस टीम ने विराट कोहली एंड कंपनी पर सनसनीखेज 10 विकेट से जीत हासिल की थी। अब इस बार टीम इंडिया की कोशिश रहेगी कि वो पिछली असफलता को भूलकर पाकिस्तान के खिलाफ दमदार प्रदर्शन करे। टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद से टी20 टीम में 30 से ज्यादा खिलाड़ियों के साथ प्रयोग किया है, लेकिन शनिवार को हुए प्रेस कांफ्रेस में उन्होंने साफ कर दिया कि पाकिस्तान के खिलाफ भारत की प्लेइंग इलेवन क्या होगी इसका फैसला कर लिया गया है।
रोहित शर्मा ने कहा कि मैं अंतिम समय किए गए फैसलों पर विश्वास नहीं करता। हम अपने लड़कों को टीम चयन के बारे में पहले से सूचित करना चाहते हैं ताकि वो पूरी तरह से अपनी तैयारी कर सकें। पाकिस्तान के खिलाफ मैच के लिए हम पहले से ही प्लेइंग इलेवन तय कर चुके हैं और उन खिलाड़ियों को पहले ही बताया जा चुका है। मैं अंतिम वक्त पर फैसला करने में विश्वास नहीं करता और मैं चाहता हूं कि वो इस मैच के लिए अच्छी तरह से तैयारी करें। वहीं जसप्रीत बुमराह की जगह टीम में शामिल किए गए मो. शमी के बारे में रोहित शर्मा ने कहा कि मैंने अभी तक शमी को नहीं देखा है, लेकिन मैंने उनके बारे में अच्छी बातें सुनी हैं। मैं रविवार को ब्रिस्बेन में अभ्यास के दौरान उनका आकलन करूंगा।
" "" "" "" "" "