मुज़फ्फरनगर।सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज केशवपुरी में शनिवार को वार्षिक परीक्षाफल घोषित किया गया। जिसमें विद्यालय प्रबंधक संजय अग्रवाल, आशुतोष कुच्छल , राधेश्याम विश्वकर्मा , श्यामलाल बंसल , डा विजय कुमार टंडन , कुलभूषण बजाज , डा उमेश गुप्ता और कौशल आर्य ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन , पुष्पार्चन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।। विद्यालय का परीक्षाफल कक्षा नर्सरी से पंचम तक का शत प्रतिशत और कक्षा षष्ठ से एकादश तक 85% रहा।


कक्षा नर्सरी से एकादश तक भैया अक्षत, वैष्णवी, ग्रेसी , दिशा, देव मित्तल ,सामर्थ सिंह, वर्णिका, उज्जवल गर्ग, दिव्या, तक्ष,यश, शुभम कुमार, आदित्य रंजन ने प्रथम स्थान , बहिन कल्याणी , भव्य, स्वस्ति, केशव ,विवान गोयल, प्रभात शर्मा, अविराज,परी इंसा, ऋषभ वर्मा, औजस्वनी गौतम , वैष्णवी, अंशुमन गर्ग, आयुषी सिंघल द्वितीय स्थान , और बहिन अनवी, संस्कृति , कंशिका, दीपांश, गुंजन सैनी,श्रुति, तेजस , यावेस, जसमीत, वंश कुमार ,परिधि रस्तौगी, ऋषि शर्मा, संचित जैन, नमन राठौर आदि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।श्री संजय अग्रवाल जी (प्रबन्धक) ने अपने संबोधन में स्थान प्राप्त भैया – बहिनों को शुभकामनाएं देते हुए आगामी सत्र में परिश्रम कर अच्छे अंक प्राप्त करने हेतु उत्साहवर्धन किया । कार्यक्रम का संचालन श्रीमती नन्दिनी शर्मा जी के द्वारा किया गया।इस अवसर पर समस्त स्टाफ बच्चो के अभिभावक उपस्थित रहे।।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *