कौशाम्बी/प्रशांत कुमार मिश्रा

 

मदरसा दारुल उलूम इमाम अहमद रज़ा में बच्चों को वितरण किया गया रिपोर्ट कार्ड

कौशाम्बी। मदरसा दारूल इमाम अहमद रज़ा चक नगर मंझनपुर कौशांबी में रिजल्ट व पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया

इस कार्यक्रम की सरपरस्ती रासुल अज़हान खलीफाए खलीफाए हुजू़र मुफ्ती-ए-आज़में हिंद हज़रत अल्लामा मुफ्ती मोहम्मद याकूब दानिशुल कादरी साहब ने फरमाई और सदारत मुजाहिदे सुन्नियत हज़रत कारी नफीस उल्लाह साहब सदर मदरसा दारूल हाज़ा इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की हैसियत से समाजसेवी जनाब मोहम्मद हारुन भाई व हज़रत हाफिज-कारी सैय्यद अतीक अहमद साहब व ज़िला अध्यक्ष मसूद अहमद की मौजूदगी रही

आज इस कार्यक्रम में बच्चों को रिजल्ट व पुरस्कार और सर्टिफिकेट वितरण किया गया

मदरसा टॉप आने वाले बच्चों में पहला स्थान उच्च आलिया में कारी अरशद रज़ा व आलिया में रूखसार फातिमा और स्कूल टाप में ज़ीनत वारसी बिन्त इस्लाम अहमद ने अपना नाम दर्ज कराया

जिनको मदरसे के मैनेजर व सदर ने सम्मानित गिफ्ट व सर्टिफिकेट देकर इन बच्चों को सम्मानित किया जो फर्स्ट पोजीशन पर थे वह द्वितीय पोजीशन पर आने वाले बच्चों के नाम यह हैं साकिब रज़ा ,अलशिफा बानो और मोहम्मद हसन व जिक़रा फातिमा और तृतीय स्थान पर मोहम्मद आसिफ अली व महविश फातिमा व मोहम्मद हसन रहे और अटेंडेंस में अयमन खातून, फर्स्ट मोहम्मद नज़रान सेकंड और 3 स्थान पर मोहम्मद हुसैन को पुरस्कार व मेडल व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया

LKG से आठ तक में जो बच्चे फर्स्ट और सेकंड और थर्ड पोजिशन पर रहे उनको मेडल व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया

मदरसा हाज़ा के प्रिंसिपल मौलाना मोहम्मद आसिफ रज़ा ने बच्चों के माता-पिता(मां बाप)से बातचीत की और रज़ा ने बातचीत के दौरान लोगों से बच्चों को वक्त पर भेजने के लिए उनकी पढ़ाई पर खास तौर पर ध्यान देने की बात कही आखिर में मदरसा के सरबराहे आला मुफ्ती मोहम्मद याकूब दानिशुल कादरी ने लोगों का शुक्रिया अदा किया और दुआ फरमाई के अल्लाह ताला हमारे बच्चों को हर मैदान में कामयाबी अता फरमाए आखिर में मुख्य अतिथि के हैसियत से आने वाले हज़रत सैयद अतीक अहमद साहब क़िब्ला ने दुआ फरमाई

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मास्टर मसूद साहब मौलाना युसूफ साहब मौलाना जुनैद साहब मौलाना हसनैन अख्तर मिस्बाही,मौलाना हामिद रज़ा मिस्बाही असलम साहब हारुन भाई साहब इस्माइल भाई रमजान भाई मास्टर राजेश कुमार बेबी शाहीन, तहरीन मैडम वाइस प्रिंसिपल फरहीन मैडम सबा मैडम अलसफा मैडम आसिफ अली साकिब एजाज गुलफाम साबरा खातून रज़ा हुसैन मुमताज भाई मदरसा के तमाम स्टाफ को तमाम बच्चों के वालिदैन मौजूद रहे

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *