पूरे प्रदेश में दमदारी से निकाय चुनाव लडेगी प्रसपा: आदित्य यादव

इटावा: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आदित्य यादव ने निकाय चुनाव के बारे में बताते हुए कहा कि निकाय चुनाव आने वाले है और उत्तरप्रदेश को मैं भली भांति समझता हूं कि निकाय चुनाव में जमीनी स्तर से बहुत मजबूती देने वाले है । उन्होंने कहा कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह के दिशा निर्देश में उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव लड़ने जा रही है और हम लोगों का पूरा प्रयास यह है कि हम सभी सीटो पर चुनाव लड़े जिन्होंने जमीनी स्तर पर आकर अपने वार्ड अपने क्षेत्र में लोगों की समस्याओं को उजागर करने व समाधान करवाने का काम किया है। आने वाले निकाय चुनाव में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली है,

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी में मौजूद अनुभवी नेताओं के बारे में बोलते हुए कहा कि जहां तक बात अनुभवी नेताओं की है उनके बारे में यह निश्चित रूप से कह सकता हूं कि हम युवाओं को अनुभवी नेताओं के अनुभव की बहुत आवश्यकता है आज के समय में हम जानते हैं कि यह अनुभव ही है जिसकी वजह से भारतीय जनता पार्टी ने दो बार सरकार बनाई है लेकिन आज अनुभव ना होने की वजह से अब उनकी लोकप्रियता नहीं है अनुभव ना होने की वजह से इतना काम नहीं कर पाई है जो दो बार सरकार बनने पर करना चाहिए था हमें अनुभव की बहुत जरूरत है हमारे पुराने नेता जिन्होंने लगातार आवाज उठाई है जिन्होंने अपने लोगों के हक के लिए लड़ने का काम किया है जिन्होंने बहुत बड़े-बड़े पदों पर रहकर लोगों के लिए बहुत ऐतिहासिक फैसले किए हैं। उन सभी को लेकर हम लोग उत्तर प्रदेश में जाने का काम करेंगे और उनके द्वारा हम लोग अपने संदेश को जनजन तक पहुंचाने का काम करेंगे।

सौरभ दुबे (इटावा)

राजसत्ता पोस्ट

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ये भी पढ़ें