त्योहार की खुमारी में थिरकते हुए वीडियो बनाना इमरजेंसी कंट्रोल रूम में तैनात महिला कर्मचारियों को भारी पड़ सकता है। करीब एक सप्ताह पहले का यह वीडियो अब जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसकी जानकारी एसएसपी दलीप सिंह कुंवर को मिली तो उन्होंने मामले में जांच के आदेश दिए हैं।
वीडियो देहरादून स्थित 112 कंट्रोल रूम का बताया जा रहा है जो पिछले दिनों दिवाली के दौरान का है। कंट्रोल रूम में मौजूद सभी कर्मचारी बिना वर्दी के थीं। त्योहार था तो काम के बीच थोड़ा समय निकालकर पांच महिला कर्मचारी गढ़वाली गानों पर थिरकने लगीं।
उनके साथियों ने इसका वीडियो भी बनाया। एक नहीं बल्कि छोटे-छोटे कई वीडियो बनाए गए। ऐसा नहीं कि कर्मचारियों ने काम में कोताही बरती। इस बीच एक कॉल भी आई, जिसे एक कर्मचारी ने डांस रोककर रिसीव भी किया।
यहां तक तो ठीक था लेकिन गलती आगे हुई। इनमें से किसी ने एक वीडियो को इंस्टाग्राम पर वायरल कर दिया। वीडियो सोमवार को एसएसपी दलीप सिंह कुंवर के पास भी पहुंच गया।
उन्होंने इस मामले में एसपी क्राइम विशाखा अशोक भडाने को जांच सौंपी है। प्राथमिक पड़ताल में यह वीडियो देहरादून स्थित 112 कंट्रोल रूम का ही बताया जा रहा है। अब जांच के बाद इन कर्मचारियों पर कार्रवाई भी की जा सकती है। एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि जांच के बाद ही इस मामले में कुछ कहा जा सकता है।
बॉलीवुड एक्टर की नकल कर वीडियो बनाने और सोशल मीडिया पर वायरल करने वालों पर डीजीपी पहले ही नाराज हो चुके हैं। ऊधमसिंह नगर जिले के कुछ दरोगाओं ने इसी तरह से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किए थे। उस वक्त डीजीपी ने सख्त निर्देश दिए थे कि भविष्य में कोई भी इस तरह की बात सामने आती है तो संबंधित कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
" "" "" "" "" "