लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) पर अमर्यादित टिप्पणी करने के आरोपित समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अनुराग भदौरिया (SP spokesperson Anurag Bhadoria) की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। सपा प्रवक्ता के खिलाफ राजधानी लखनऊ के हजरतगंज थाने में मुकदमा दर्ज करने बाद पुलिस उनकी तलाश में दबिश दे रही है।

डीसीपी मध्य अपर्णा रजत कौशिक के मुताबिक आरोपित कई टीमें गठित की गई हैं। आरोपित के संभावित ठिकानों पर दबिश जारी है। जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। डीसीपी मध्य के निर्देशन में रविवार देर रात तक पुलिस की छापेमारी जारी रही। माना जा रहा है कि पुलिस अनुराग भदौरिया के करीब है और जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर लेगी।

समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने शुक्रवार दोपहर में एक न्यूज चैनल पर डिबेट के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ पर अमर्यादित टिप्पणी की थी। आरोप है कि सीएम योगी के अलावा अनुराग ने ब्रह्मलीनमहंत अवेद्यनाथ के बारे में भी अभद्र बातें कही थीं। आरोपित के बयान से लोगों में आक्रोश व्याप्त है।

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता हीरो बाजपेई ने हजरतगंज कोतवाली में अनुराग के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। इसके बाद शनिवार को अनुराग के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई। उन्होंने कहा गोरक्ष पीठ करोड़ों हिंदुओ की आस्था का महत्वपूर्ण केंद्र है। धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने व ठेस पहुंचाने की दृष्टि से सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने सीएम योगी आदित्यनाथ व उनके गुरु ब्रम्हलीन महंत अवेद्यनाथ पर अमर्यादित टिप्पणी की है।

इस पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए डीसीपी मध्य ने पुलिस टीमें गठित की। सर्विलांस और क्राइम ब्रांच के अलावा कई टीमें अनुराग की तलाश में दबिश दे रही हैं। रविवार देर रात तक आरोपित को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी थी। उनके इंदिरानगर स्थित आवास पर भी पुलिस ने दबिश दी, लेकिन सपा प्रवक्ता घर पर नहीं मिले। माना जा रहा है कि पुलिस अनुराग भदौरिया के करीब है और जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर लेगी।

"
""
""
""
""
"

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *