हरिद्वार।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के अंतर्गत आज पिरान कलियर विधानसभा के नेशनल इंटर कॉलेज धनोरी में कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ राज्यसभा सांसद डॉ कल्पना सैनी, प्रदेश सह संयोजक प्रदीप त्यागी, जिला संयोजक सौरव गुप्ता, जिला अध्यक्ष भाजपा शोभाराम प्रजापति, मुख्य शिक्षा अधिकारी के के गुप्ता, खंड शिक्षा अधिकारी आकांक्षा राठौर द्वारा संयुक्त रूप से सरस्वती प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया गया।
कला प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा परीक्षा पे चर्चा विषय पर आकर्षक कला चित्र बनाए गए। छात्र-छात्राओं द्वारा परीक्षा पे चर्चा पर परीक्षा के समय आने वाले मानसिक दबाव को दूर रखकर परीक्षा को एक उत्सव के रूप में कैसे मनाया जाए पर अपने कला चित्रों को उकेरा गया।
राज्यसभा सांसद डॉ कल्पना सैनी द्वारा संबोधित करते हुए कहां गया कि प्रत्येक व्यक्ति जो किसी भी परीक्षा में अथवा साक्षात्कार में प्रतिभाग कर रहा है उसके मन में मानसिक दबाव उत्पन्न हो जाता है जिसके कारण वह जो जानता है उसको भी भूला सा महसूस करता है उन्होंने बताया की माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के माध्यम से छात्र छात्राओं को इस भय से मुक्त रहते हुए परीक्षा में प्रतिभाग करने को कहा जा रहा है उनके द्वारा यह कहा जा रहा है कि जो छात्र छात्रा मानसिक दबाव में न रहकर जितना मैं जानता है उसे ही परीक्षा में लिखा जाए तो उसका परिणाम उत्तम आएगा और निश्चित रूप से उसको सफलता भी मिलेगी अतः प्रत्येक छात्र छात्राओं को किसी भी परीक्षा में प्रतिभाग करने से पूर्व अपने आप को भय मुक्त करते हुए उस परीक्षा को एक उत्सव के रूप में मनाना होगा तभी हम अच्छा परिणाम दे पाएंगे।
*परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के प्रदेश सह संयोजक डॉ प्रदीप त्यागी* ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी छात्रों में परीक्षा का भय दूर करने के लिए प्रतिवर्ष परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के द्वारा छात्रों को प्रोत्साहित करते हैं इस बार कला प्रतियोगिता एवं 27 जनवरी को होने वाले संवाद कार्यक्रम के द्वारा प्रधानमंत्री मोदी जी छात्रों को तनाव रहित वातावरण में परीक्षा देने के मंत्र बताएंगे उन्होंने बताया कि उत्तराखंड के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में सैकड़ों विद्यालयों में कला प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिनमें हजारों छात्र छात्राओं ने बड़े उत्साह से प्रतिभाग किया उन्होंने सभी छात्र छात्राओं से 27 जनवरी को प्रधानमंत्री मोदी जी के संवाद कार्यक्रम में शत प्रतिशत प्रतिभागिता करने का आह्वान भी किया।
मुख्य शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता जी द्वारा छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा गया कि सभी छात्र बिना किसी भी दबाव के परीक्षा में प्रतिभाग करें उन्होंने कहा कि आपने वर्ष भर में जितना पढ़ा है उसका आपको रिवीजन कर ही परीक्षा में प्रतिभाग करना है यदि आपने वर्ष भर ध्यान से पढ़ा तो आपको अधिक परिश्रम करने की आवश्यकता नहीं तथा परीक्षा के समय जो छात्र-छात्राएं रात भर जाग कर परीक्षा की तैयारी करते हैं उन्हें कठिन परिश्रम करने की कोई आवश्यकता नहीं मात्र रिवीजन कर ही वह परीक्षा में प्रतिभाग करें तो उनका परीक्षा परिणाम निश्चित रूप से उत्तम आएगा।
विद्यालय प्रबंधक आदेश कुमार जी ने सभी अतिथियों का सम्मान एवं स्वागत किया तथा छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि वह भयमुक्त होकर परीक्षा में प्रतिभाग करें तथा उसका परिणाम यह होगा कि उनका परीक्षा फल निश्चित रूप से अच्छा आएगा।
विद्यालय के प्रधानाचार्य विजेंद्र कुमार जी द्वारा सभी का स्वागत किया गया एवं उन्हें आश्वस्त किया गया कि सभी छात्र-छात्राओं द्वारा उनके बताए हुए महत्वपूर्ण शिक्षा सूत्रों पर चलकर परीक्षा में प्रतिभाग किया जाएगा जिससे वह अच्छा परिणाम पा सकेंगे।
परीक्षा पे चर्चा कला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्रियांशी सैनी, द्वितीय स्थान शिवानी नेशनल इंटर कॉलेज धनौरी, तृतीय स्थान आरजू के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कल्याण ने प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त अंजना कश्यप, वंशिका सैनी ,जेबा, विशांत, कार्तिक, जीनत, यांची पाल निशांत, जिया, आयशा, मुस्कान, शबनूर, प्रिया, सोफिया, तनु राजपूत, इशिका, विक्रांत सिंह , शिवानी , राखी, नाजिया, कृष्णा धीमान, तमन्ना, जोया, तलबियाह, इकरा, शिवांगी, तरुण कुमार, दीपाली , साक्षी, फराज अंसारी, अंजना द्वारा श्रेष्ठ स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष भाजपा शोभाराम प्रजापति, प्रदेश सह संयोजक प्रदीप त्यागी, जिला संयोजक सौरव गुप्ता, मंडलध्यक्ष पंकज पाल, जिला उपाध्यक्ष सावित्री मंगला, नगर निगम पार्षद विवेक चौधरी, जिला मंत्री राजबाला सैनी, प्रबंधक नेशनल इंटर कॉलेज आदेश सैनी, मुख्य शिक्षा अधिकारी, केके गुप्ता, खंड शिक्षा अधिकारी आकांक्षा राठौर के साथ नेशनल इंटर कॉलेज धनौरी के समस्त शिक्षक, शिक्षिका एवं परिवार उपस्थित रहे।