नोएडा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज यानी सोमवार को ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में आयोजित इंटरनेशनल डेयरी फेडरेशन वर्ल्ड डेयरी समिट (World Dairy Summit) में हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

पीएम मोदी का वेलकम करेंगे सीएम योगी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ग्रेटर नोएडा पहुंचने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनका स्वागत करेंगे। उल्लेखनीय है कि इससे पहले प्रधानमंत्री के आगमन से पहले रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों के साथ बातचीत कर तैयारियों को परखा। उन्होंने अधिकारियों को भारतीय व विदेशी अतिथियों के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रखने के निर्देश दिए।

46 देशों के लगभग 1500 प्रतिभागी लेंगे भाग

चार दिवसीय वर्ल्ड डेरी समिट में 55 सत्र का आयोजन किया जाना है। 46 देशों के प्रतिनिधि कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। विभिन्न सत्र में हिस्सा लेने के लिए 15 सौ से अधिक लोगों ने अपना पंजीकरण कराया है। डेयरी उद्योग से जुड़े 700 लोग इसमें शामिल है।

कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए देश के विभिन्न हिस्सों से 500 से अधिक किसानों को भी आमंत्रित किया गया है। पूरे कार्यक्रम का आयोजन 11 हाल में संपन्न होगा। सोमवार को होने वाले कार्यक्रम में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र रजनीकांत पटेल भी शामिल होंगे।

वर्ल्ड डेरी समिट का यह है उद्देश्य

समिट में पशुपालन व डेयरी उद्योग को लेकर दुनिया भर में हो रहे अनुसंधान और विकास से जुड़े मुद्दे पर क्वालिटी समिति में चर्चा की जाएगी। विशेषज्ञ अपने अनुभव साझा करेंगे। विभिन्न सत्रों के दौरान पशुओं की प्रजाति में सुधार, पशुओं के चारे में पोषक तत्व बढ़ाने, दुग्ध से तैयार होने वाले उत्पादों की वैरायटी तैयार करने, डेरी उद्योग में सहकारी समितियों की भूमिका, दूध संकलन आदि की तकनीकों पर सत्र के दौरान चर्चा की जाए।

इंडिया एक्सपो मार्ट और एक्सप्रेस-वे पर रहेगा रूट डायवर्जन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ग्रेटर नोएडा आगमन के चलते ट्रैफिक पुलिस की ओर से एक्सपो मार्ट और नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर रूट डायवर्जन किया गया है। आज इंडिया एक्सपो मार्ट के आसपास आमजन, वीवीआइपी वाहन पार्किंग और रूट डायवर्जन का पालन कराने के लिए अतिरिक्त ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। डायवर्जन सिर्फ इमरजेंसी वाहनों पर लागू नहीं होगा।

"
""
""
""
""
"

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *