प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) परीक्षा-2021 का अंतिम परिणाम बुधवार को घोषित कर दिया। कुल 678 पदों के लिए आयोजित की गई परीक्षा में 627 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं। इसमें प्रतापगढ़ जिले के मानधाता क्षेत्र के गोसाईंपुर गांव निवासी अतुल कुमार सिंह ने टाप किया है।

.. पीसीएस में सेकंड टापर सौम्या

सौम्या मिश्रा ने पीसीएस परीक्षा परिणाम में प्रदेश में दूसरे स्थान पर रैंकिंग बनाई है।0

असोहा ब्लाक में गांव अजयपुर निवासी राघवेंद्र मिश्रा की 1994 में दिल्ली के यमुना बिहार बी वन में स्थित राजकीय सर्वोदय कालेज में बतौर हिंदी शिक्षक तैनाती मिली। तब से वह दिल्ली में ही सेवाएं दे रहे हैं। राघवेंद्र भरपुरा इलाके में पत्नी रेनू मिश्रा, बड़ी बेटी सौम्या मिश्रा, बेटी सुमेघा और छोटे बेटे शाश्वत रत्न मिश्रा के साथ रहते हैं। बेटी सौम्या ने भूगोल विषय से परास्नातक की शिक्षा ली है। पीसीएस में दूसरे प्रयास के बाद सफलता हासिल की है।

टाप टेन अभ्यर्थी

1. अतुल कुमार सिंह निवासी गोसाईंपुर, राजगढ़, मानधाता, जिला प्रतापगढ़

2. सौम्या मिश्रा निवासी अजयपुर, असोहा, पुरवा, जिला उन्नाव

3. अमनदीप निवासी मूल निवासी बिहार

4. निशांत उपाध्याय निवासी हुसैनाबाद, खारका कालोनी, जिला जौनपुर

5. चंद्रकांत बागोरिया निवासी केशरी विहार कालोनी, गंगापुर रोड, रुद्रपुर, उत्तराखंड

6. प्रवीन कुमार द्विवेदी निवासी ग्राम सुल्तानपुर, अयाह, जिला फतेहपुर

7. शशि शेखर निवासी ओल्ड राजेंद्र नगर नई दिल्ली

8. विवेक कुमार सिंह निवासी तेंदुआ कलान, लूतर, जिला प्रयागराज

9. अमित सिंह निवासी गांव रायपुर, ईशानगर, जिला लखीमपुर खीरी

10. मल्लिका नैन निवासी रायपुर रोड, देहरादून, उत्तराखंड

21 जुलाई से पांच अगस्त तक इंटरव्यू के बाद जारी किया रिजल्ट

लोक सेवा आयोग ने मुख्य परीक्षा का परिणाम 12 जुलाई 2022 को घोषित किया था, जिसमें साक्षात्कार के लिए 1285 अभ्यर्थी सफल हुए थे। इसके बाद 21 जुलाई से पांच अगस्त के मध्य साक्षात्कार कराया गया। साक्षात्कार में 25 अभ्यर्थी अनुपस्थित थे।

आयोग की इस परीक्षा में 29 अलग-अलग प्रकार के पद थे, जिसमें मुख्य रूप से उप जिलाधिकारी (एसडीएम), पुलिस उपाधीक्षक (सीओ), सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (एआरटीओ), खंड विकास अधिकारी (बीडीओ), जिला पंचायत राज अधिकारी (डीपीआरओ), अधिशासी अधिकारी श्रेणी-1/ सहायक नगर आयुक्त, अधीक्षक कारागार, जिला कमांडेंट होमगार्ड्स, उप निबंधक, प्रधानाचार्य, डिप्टी जेलर के पद शामिल हैं। आयोग के सचिव आलोक कुमार के मुताबिक सभी 29 प्रकार के पदों की कुल रिक्तियों की संख्या 678 है। इसमें तीन प्रकार के पदों पर चयन का आधार केवल लिखित परीक्षा है, जिसमें पदों की संख्या 55 है। इसके अलावा शेष 26 प्रकार के पदों पर चयन का आधार लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार है, जिसमें पदों की कुल संख्या 623 है। इस तरह कुल 678 रिक्तियों के सापेक्ष 627 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं।

इसके अलावा शेष 51 रिक्तियों (श्रम प्रवर्तन अधिकारी के दो एवं प्रधानाचार्य की 49 पद) के लिए उपयुक्त अभ्यर्थी उपलब्ध नहीं होने पर पद रिक्त रह गए हैं। आयोग के सचिव के मुताबिक सफल अभ्यर्थियों में 120 का चयन कतिपय अभिलेखों के अभाव में औपबंधिक है। परिणाम को वेबसाइट पर अपलोड करने के साथ आयोग कार्यालय के सूचनापट पर भी चस्पा किया गया है। चयनित अभ्यर्थियों की संस्तुतियां शीघ्र शासन को भेजी जाएंगी। उसके बाद अभ्यर्थियों के प्राप्तांक एवं पदवार/श्रेणीवार कटआफ अंक आयोग की वेबसाइट पर प्रदर्शित किए जाएंगे।

"
""
""
""
""
"

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *