नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मैच में इंग्लैंड की टीम ने जोस बटलर की कप्तानी में बेहतरीन खेल दिखाते हुए बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान की टीम को 5 विकेट से हराकर टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। इस मैच में सैम कुर्रन की शानदार गेंदबाजी के लिए उन्हें प्लेयर आफ द मैच का खिताब दिया गया जबकि पूरे टूर्नामेंट में उनकी गेंदबाजी को देखते हुए उन्हें प्लेयर आफ द टूर्नामेंट भी चुना गया। सैम कुर्रन ने फाइनल मैच में तीन विकेट लिए तो वहीं इस टूर्नामेंट में उन्होंने छह इनिंग में 13 विकेट लिए और अपनी टीम की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे।
विराट कोहली रहे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज-
इस बार इंग्लैंड की टीम चैंपियन बनी और सैम कुर्रन ने प्लेयर आफ द सीरीज का खिताब जीता, लेकिन बल्लेबाजी व गेंदबाजी के मोर्चे पर भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और श्रीलंका के बालर वानिंदू हसरंगा हिट रहे। विराट कोहली इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले नंबर पर रहे और उन्हें कोई पीछे नहीं छोड़ पाया। विराट कोहली ने इस टूर्नामेंट की 6 पारियों में 98.66 की शानदार औसत और 136.40 की स्ट्राइक रेट के साथ 296 रन बनाए जिसमें चार हाफ सेंचुरी शामिल थे। विराट कोहली ने इस टूर्नामेंट के अपने पहले लीग मैच में पाकिस्तान के खिलाफ जो नाबाद 82 रन की पारी खेली थी वो ऐतिहासिक रही और उसे लंबे वक्त तक याद रखा जाएगा।
वानिंदु हसरंगा के नाम रहे सबसे ज्यादा विकेट-
वानिंदु हसरंगा आइसीसी टी20 की गेंदबाजी की रैंकिंग में पहले नंबर पर हैं और उन्होंने दिखा दिया कि वो इस प्रारूप में दुनिया के नंबर एक गेंदबाज क्यों हैं। इस टूर्नामेंट में उन्होंने 8 पारियों में 6.41 की इकानामी रेट के साथ 15 विकेट लिए थे जबकि श्रीलंका इस बार अपने पूरे सफर के दौरान संघर्ष करती हुई नजर आई थी। हसरंगा ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भी सबसे ज्यादा 16 विकेट हासिल किए थे।
" "" "" "" "" "