ओमेक्स सोसाइटी प्रकरण में निर्दोष युवकों से मुकदमे वापस लेने को त्यागी समाज की रोहाना में हुई बैठक

निर्दोष 6 युवकों से केस वापस लेने का दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की सरकार से मांग

अनुज त्यागी / राजसत्ता पोस्ट

मुजफ्फरनगर/रोहाना क्षेत्र के त्यागी समाज के प्रबुद्ध लोगों की आज एक बैठक रोहाना शुगर मिल के राधिका पैलेस में आयोजित हुई, बैठक की अध्यक्षता चंद्रपाल त्यागी बरला व दुष्यन्त त्यागी भैसानी और मंच संचालन हरिओम त्यागी खाईखेड़ी ने किया।

आज हुई बैठक का मुख्य मुद्दा नोएडा के ओमेक्स सोसायटी में निर्दोष 6 युवक जो जमानत पर बाहर है वह श्रीकांत के बच्चो को ओमेक्स सोसाइटी में खाना देने गए थे जनकी सोसाइटी के रजिस्टर में एंट्री भी है जबकि उनकी वहां पर किसी के साथ भी कोई मारपीट की वीडियो नहीं है जबकि सोसाइटी में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं इस कारण उनसे मुकदमे वापस लेने और इंगला त्यागी के साथ पुलिस द्वारा किए गए उत्पीड़न शोषण में दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई होनी चाहिये पूरे प्रकरण में किसी रिश्तेदार की कोई भूमिका नही है फिर मामी को पुलिस 3 दिन क्यो इधर उधर लेकर घूमती रही। जिसको लेकर पूरे समाज में भारी रोष है

इस पूरे प्रकरण को लेकर त्यागी भूमिहार समाज पिछले माह की 21 अगस्त नोएडा में महापंचायत में आयोजित कर चुका है जिसमें देश भर से समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे थे,महापंचयत में सरकार को त्यागी भूमिहार समाज ने दिया था अपना मांग पत्र का ज्ञापन,

बैठक को मुख्यरूप से पंकज त्यागी बरला, सुभाष प्रधान,अश्वनी त्यागी,नीरज त्यागी केंदुकी,विपुल त्यागी बेहड़ी,ललित त्यागी, शालू प्रधान ने संबोधन किया,

 

बैठक में पुरकाजी क्षेत्र के पूर्व ब्लॉक प्रमुख पति से अपने पति की जान को खतरा बताते हुए श्रीकांत त्यागी की पत्नी अन्नू त्यागी ने सुरक्षा के लिए एक प्रार्थना पत्र न्यायालय में दिया , क्षेत्र के त्यागी समाज में उसके बाद भी भारी रोष है , पूर्व में किसी आपसी रंजिश के आधार पर दिए गए प्रार्थना पत्र की क्षेत्र का त्यागी समाज पुरजोर निंदा कर रहा है ।
समाज का अपार समर्थन मिलता देख समाज के दूसरे व्यक्तियों को टारगेट कर अपनी पुरानी रंजिश निकालने को लेकर क्षेत्र के त्यागी समाज के व्यक्ति इस आंदोलन में राजनीति की आशंका जाहिर कर रहे है, कई वक्ताओं के द्वारा पूर्व प्रमुख का समर्थन किया गया और कहा गया हो सकता है पूर्व में उनका कोई आपराधिक इतिहास रहा है लेकिन आज यह सामाजिक जीवन जी रहे,

 

बैठक के आयोजक विपुल त्यागी बेहड़ी ने बैठक में आए सभी प्रबुद्ध लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया

बैठक के मुख्य अतिथि पंकज त्यागी बढ़ना पूर्व जिला पंचायत सदस्य रहे

बैठक में मुख्य रूप पंकज त्यागी बरला, विजयपाल त्यागी छपार,नीरज त्यागी केंदुकी,विपुल त्यागी बेहड़ी, सतपाल त्यागी नेताजी प्रबंधक त्यागी आश्रम शुक्रताल ,टीटू त्यागी केंदुकी, प्रदीप त्यागी केंदुकी, बृजेश त्यागी केंदुकी,संजीव भारद्वाज, सतीश भारद्वाज, अश्वनी त्यागी, सुभाष प्रधान, प्रवेश त्यागी, संजू त्यागी, नित्यानंद त्यागी, राजकुमार त्यागी, मनोज त्यागी, अनुज त्यागी केंदुकी,देवशर्मा त्यागी रोहाना खुर्द,डॉ राजीव त्यागी घ्यान,दुष्यंत त्यागी बहेड़ी,शालू त्यागी प्रधान जड़ौदा पांडा,अश्वनी त्यागी जड़ौदा पांडा,दुर्गेश त्यागी जड़ौदा पांडा,मांगा प्रधान मलीरा,अश्विनी प्रधान आखलोर,अमरीश त्यागी रोहाना,पप्पू प्रधान रोहाना,ललित त्यागी रोहाना,संजू त्यागी रोहाना,टीनू त्यागी रोहाना,अतुल त्यागी बहेड़ी,मनोज त्यागी बहेड़ी,हरीश त्यागी बहेड़ी,राकेश प्रधान बड़कली,जोनी त्यागी रोहाना,भोला त्यागी खाईखेड़ी, सुधीर खाईखेड़ी, मोनू खाईखेड़ी, सुनील शर्मा खाईखेड़ी,गौरव त्यागी बेहड़ी,अमन त्यागी,शिवांक त्यागी,गौरव त्यागी, राजकुमार त्यागी बेहड़ी, मनोज बेहड़ी, सहित बड़ी  संख्या में क्षेत्र के सम्मानित लोग मौजूद रहे।।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *