मांगेराम त्यागी के गांव कुतुबपुर में बिकवानो के त्यागी समाज के 12 गांव के गणमान्य व्यक्तियों की बैठक का हुआ आयोजन 

अनुज त्यागी/राजसत्ता पोस्ट

मुजफ्फरनगर।आज त्यागी बिक़वान भारद्वाज खाप की एक बैठक का आयोजन गांव कुतुबपुर में हुआ

बैठक में त्यागी समाज के बरला, कुतुबपुर, फलौदा, भैसानी, खाईखेडी, घुमावटी, छपार, महरायपुर, खुड्डा आदि गांव के सैकड़ों गणमान्य लोगों ने प्रतिभाग किया।

बैठक में समाज ने खाईखेड़ी निवासी पूर्व ब्लॉक प्रमुख पति विनय त्यागी को पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की व बैठक में मौजूद सभी ने हाथ उठाकर पूर्व प्रमुख के खिलाफ साजिशन ऐसा मामला रचने के लिए श्रीकांत त्यागी की पत्नी अन्नू त्यागी व समाज को गुमराह करते हुए धरने पर बैठे कुतुबपुर निवासी मांगेराम त्यागी के पूर्ण बहिष्कार की घोषणा की ।

खाईखेडी के पूर्व प्रधान हरिओम त्यागी ने कहा कि नोएडा के श्रीकांत त्यागी प्रकरण को लेकर 21 अगस्त में त्यागी समाज के द्वारा महापंचायत का आयोजन किया था। जिसमें प्रशासन को 15 दिनों का समय दिया गया था, परंतु चार दिनों बाद ही कुछ लोग समाज की आड में अपनी राजनीति को चमकाने के लिए मेरठ में धरना देकर बैठ गए। जिन्होंने आंदोलन को गलत राह पर ले जाने का काम किया है। श्रीकांत त्यागी की पत्नी अनु त्यागी ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर खाईखेडी निवासी विनय त्यागी से जान का खतरा बताया, जो गलत आरोप है। इसे कतई बर्दाश्त नही किया जायेगा।
जब तक अनु त्यागी अपनी शिकायत वापस नही लेती है तब तक उसका समाज के इन गांवों के द्वारा उसका पूर्ण बहिष्कार किया जायेगा। विनय त्यागी हमारा भाई है।
पुरकाजी की पूर्व ब्लॉक प्रमुख निशी त्यागी ने कहा कि श्रीकांत ने 2007 में उनके पति विनय त्यागी के विरुद्ध हत्या के प्रयास का झूठा मुकदमा दर्ज कराया था। 11 माह पूर्व झूठा हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। जो सरासर गलत है, क्या में समाज की बेटी व बहु नही हूं।

पूर्व ब्लॉक प्रमुख निशी त्यागी ने भावुक होते हुए कहा की आज समाज अन्नू त्यागी के साथ है तो मेरे पति व मेरे परिवार ने समाज का क्या अहित किया है , हमने समाज से अलग जाकर कभी कोई कार्य नहीं किया , समाज हमारा भी सहयोग करे ।

बैठक में विनय त्यागी को पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की गई और सर्वसम्मति से मांगेराम त्यागी कुतुबपुर व अन्नू त्यागी के पूर्ण सामाजिक बहिष्कार की घोषणा की गई ।
बैठक में कहा गया की अगर आने वाले कुछ दिनों में अन्नू त्यागी इस मामले का पटापेक्ष कर समाज से माफी नही मांगती तो समाज के ये गांव आगे की रणनीति तैयार कर उस पर अमल करेगे ।

आज बैठक की अध्यक्षता जयप्रकाश त्यागी और संचालन पुरुषोत्तम त्यागी ने किया,

इस दौरान मुख्य रुप से अमित उर्फ टिंकू कुतुबपुर, चौधरी संजीव त्यागी कुतुबपुर, ब्रजभूषण त्यागी, उमेश त्यागी, कपिलकांत बरला, अनिल बरला, नवीन त्यागी प्रधान भैसानी, तेल्लू बरला, रिषम, राजीव खाईखेड़ी,बादल त्यागी, जयप्रकाश त्यागी बरला, पुरषोत्तम त्यागी, मांगेराम प्रधान घुमावटी,उदित बरला, विनोद त्यागी खुड्डा,सत्यपाल त्यागी खाईखेड़ी, दीपक छपार,बबलू कुतुबपुर,विकास त्यागी,नरेस त्यागी,आशुतोष त्यागी,मनोज खाईखेड़ी, पप्पू बरला, सन्नी भैसानी, प्रमोद त्यागी फलौदा,जोगिंदर त्यागी,भूषण त्यागी,प्रमिल प्रधान घुमावटी,अंकुर त्यागी बरला,सचिन भैसानी,मदन त्यागी भैसानी, सुधीर त्यागी,प्रभात खुड्डा,प्रमोद घुमावटी,चंद्रकांत त्यागी,टिल्लू त्यागी ,भोला त्यागी खाईखेड़ी आदि सैकड़ों गणमान्य व्यक्ति शामिल रहे।

 

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *