उपज के प्रदेश उपाध्यक्ष बनने पर हुआ डॉ. फलकुमार का शानदार स्वागत

शासन को आइना दिखाकर देश सेवा करता है पत्रकार: शैलेन्द्र त्यागी

पत्रकारों के सम्मान को कोई आंच नहीं आने दूंगा: डॉ.पंवार
पब्लिक एशिया ब्यूरो

मुजफ्फरनगर। श्रमजीवी पत्रकारों के हक में लड़ाई लड़कर उनके अधिकार दिलवाने वाले सबसे बड़े पत्रकार संगठन उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ़ जर्नलिस्ट (उपज) में प्रदेश स्तर की जिम्मेदारी मिलने पर पब्लिक एशिया समाचार पत्र के संपादक डॉ.फलकुमार पंवार का आज राजकीय इंटर कॉलेज के शिक्षक भवन में पत्रकारों ने शानदार स्वागत किया।
श्री पंवार के उपज की राज्य कार्यकारिणी में प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त होने पर उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ़ जर्नलिस्ट (उपज) मुजफ्फरनगर की जिला कार्यकारिणी ने एक सम्मान समारोह का आयोजन किया था। जिसमें पत्रकारों ने उन्हें फूलमालाओं से लाध दिया और अपना मुखियां मानते हुए उपाध्यक्ष की पगड़ी पहनाई। स्वागत समारोह में उपस्थित पत्रकारों ने बड़े उत्साह व सम्मान के साथ डॉ. फलकुमार जिंदाबाद के नारे भी लगाए।
सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य शैलेंद्र त्यागी ने कहा कि पत्रकार समाज को आईना दिखाने का काम करता है। सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों एवं प्राइवेट कंपनियों के कर्मचारियों की ड्यूटी का समय निर्धारित होता है। उसके बाद वह अपने परिवार को समय दे पाता है लेकिन पत्रकार 24 घंटे अपनी ड्यूटी में रहता है। ऐसे में हम ये नहीं समझ पाये कि पत्रकार अपने कार्यक्षेत्र एवं जीवन में सामंजस्य कैसे बैठाते हैं। उन्होंने कहा कि पत्रकार जोखिम भरे क्षेत्रों में भी आगे रहकर सेवा करते हैं, और हर तरह की जानकारी जनता तक पहुंचाते है। जिस तरह से देश की सीमा पर तैनात रहकर सैनिक देश की सेवा करते हैं, उसी प्रकार पत्रकार भी समाज में रहते हुए समाज के ज्वलंत मुद्दों,समस्याओं को उठाते हुए देश की शासन प्रणाली को आईना दिखाकर देश सेवा का कार्य करते हैं। पत्रकारों की यह देश सेवा अविस्मरणीय है।
सम्मान समारोह में आज के आकर्षण उपज के नवनियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष डा.फल कुमार पंवार ने कहा कि इस समारोह में सभी पत्रकार साथियों ने जो प्यार एवं सम्मान दिया है, मैं इसे भुला नहीं पाऊंगा। उन्होंने कहा प्रदेश कार्यकारिणी में मुझे जो सम्मान दिया गया है यह जनपद के पत्रकार साथियों के प्यार एवं सहयोग का ही परिणाम है।डॉ.फलकुमार ने कहा कि मैं सभी साथियों को यकीन दिलाता हूं कि जिस प्रकार पत्रकार साथियों के सुख दुःख में मैं खड़ा रहता आया हूँ, उससे भी आगे बढ़कर सभी पत्रकार साथियों के सुख दुःख में चौबीस घंटे खड़ा रहूंगा और आप सभी के मान सम्मान को बनाए रखूंगा।


कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संगठन के मंडल प्रभारी अरशद राही ने कहा कि बड़े ही हर्ष का विषय है कि हमारे कर्मठ एवं जुझारू जिलाध्यक्ष डॉ.फलकुमार पँवार को प्रदेश कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। यह सभी साथियों के सहयोग एवं प्यार का परिणाम है कि जो प्रदेश कार्यकारिणी ने जिला मुजफ्फरनगर के संघर्षशील एवं जुझारू जिलाध्यक्ष को प्रदेश कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष नियुक्त किया है। डॉक्टर फलकुमार पँवार सभी साथियों के सुख दुख में हमेशा खड़े रहते हैं। आशा है कि वह हमारे सुख-दुख में आगे भी हमेशा ऐसे ही खड़े रहेंगे और हमारी आवाज प्रदेश कार्यकारिणी के सामने उठाते रहेगे। उन्होंने कहा हम सभी साथी डा.पँवार को यह आश्वासन देते हैं कि हम आपके मान सम्मान को यूं ही बनाए रखेंगे। कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुए संगठन के जिला सचिव डा. अनुज अग्रवाल ने सभी पत्रकारों का आभार व्यक्त किया।
सम्मान समारोह में संगठन के जिला महामंत्री राजीव मोहन गोयल, डा. रविंद्र सिंह, अजादार हुसैन जैदी एडवोकेट, सचिन गुप्ता, जुगनू शर्मा, डा. एम ए तोमर, शरद शर्मा, भरतवीर, अमजद रजा, साहिल कस्सार, मौ. सलीम, हरिओम इंसान, रमेश बालियान, सचिन धवन, भाग्य शर्मा, सुशील कुमार, विजय गोस्वामी, कैप्टन अरविंद कुमार आदि मौजूद रहे।

बोक्स
पब्लिक एशिया के देहली ब्यूरो
आरपी तोमर साहब ने अपना संदेश भेजकर कहा कि
किसी कारणवश सम्मान समारोह में नहीं आ सका। मैं जुझारू एवं पत्रकारों के लिए जानपर खेलने की हिम्मत रखने वाले पब्लिक एशिया मुजफ्फरनगर के संपादक डॉ. फलकुमार को उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ़ जर्नलिस्ट (उपज) का उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष बनने पर हार्दिक बधाई देता हूँ।साथ ही प्रदेश नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए उम्मीद करता हूँ कि श्रमजीवी पत्रकारों की लड़ाई लड़ते हुए उनको उनका हक दिलाने के लिए संघर्षरत रहे। उन्हें भी पेंशन की सुविधा प्राप्त कराये। सम्मान समारोह में मौजूद रहकर शानदार स्वागत करने वाले सभी पत्रकारों एवं राजकीय इंटर कालेज के प्रधानाचार्य शैलेन्द्र त्यागी का भी मैं साधुवाद करना चाहता हूं। जिन्होंने कार्यक्रम को यादगार बनाया।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *