मुज़फ्फरनगर।राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी के 44वे जन्म दिवस पर जिला अस्पताल ब्लड बैंक में पूर्व के वर्षो की भांति रक्तदान शिविर आयोजित किया गया!रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी के जन्मदिन पर प्रत्येक वर्ष जिला अस्पताल ब्लड बैंक पर युवा रालोद रक्तदान शिविर का आयोजन करती आई है इसी के तहत आज चौधरी जयंत सिंह के 44 वें जन्मदिवस पर 10 वा रक्तदान शिविर लगाया गया,
जिसमें सैकड़ों युवा और छात्रों ने बढ़-चढ़कर रक्तदान किया! शिविर का आयोजन पूर्व जिला अध्यक्ष युवा रालोद हर्ष राठी ने किया और सहयोग करने में युवा अध्यक्ष विदित मलिक,जिला पंचायत सदस्य युनुस चौधरी,गौरव बालियान, विकास कादियान, आदेश तोमर, अरशद राजपूत,काजी फैज,मोहित मलिक,राजू वाल्मीकि,हरेंद्र पाल,हाजी गुलरेज,समीर चौधरी, राहुल ठाकरान, हर्षित कादयान सुशील शर्मा, ओमपाल काश्यप , मोंटी कादयान, अनिल खोखर और सैकड़ों युवा इस मौके पर काफी उत्साहित दिखे और अपने नेता के प्रति युवाओं छात्र में जुनून देखने को मिला! युवाओं का उत्साह बढ़ाने हेतु जिलाध्यक्ष संदीप मलिक,कृष्णपाल राठी चेयरमैन,मंडल अध्यक्ष प्रभात तोमर,वरिष्ट नेता संजय राठी,वरिष्ट नेता सुधीर भारतीय, युधिस्टर पहलवान आदि भी पहुंचे!
" "" "" "" "" "