मेरठ।थाना खरखौदा पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट में वांछित 25 हजार रूपये के इनामी याकूब कुरेशी व उसके पुत्र इमरान कुरेशी को गिरफ्तार किया गया,खरखौदा थाने में पंजीकृत मु0अ0सं0 131/22 धारा 420/269/270/272/273/120B भादवि बनाम 14 नामजद के विरुद्ध पंजीकृत हुआ था। जिसमें अल फहीम मीटेक्स प्राइवेट लिमिटेड में मीट पैकेजिंग एवं प्रोसेसिंग का अवैध कारोबार किया जा रहा था। जिसका कोई लाइसेंस अभियुक्त के पास नही था। मुकदमे में याकूब कुरैशी और इमरान पुत्र याकूब कुरैशी फरार चल रहे थे। उपरोक्त मुकदमे के आधार पर गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत मुकदमा अपराध संख्या 262/22 थाना खरखोदा में 11/11/2022 को पंजीकृत किया गया था। आज दिनांक 7/1/23 को याकूब कुरैशी पुत्र फईमुद्दीन और इमरान कुरैशी पुत्र याकूब कुरैशी को दिल्ली के थाना चाँदनी महल से हिरासत में लिया गया है। याकूब कुरैशी के ऊपर 174A आईपीसी के अंतर्गत भी मुकदमा पंजीकृत है। थाना खरखौदा पर अभियुक्तगण के विरद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पताः-
1- याकूब कुरैशी पुत्र फईमुद्दीन।
2- इमरान कुरैशी पुत्र याकूब कुरैशी।

आपराधिक इतिहास का विवरणः-
1- मु0अ0सं0 131/22 धारा 420/269/270/272/273/120B भादवि थाना खरखौदा मेरठ।
2- मु0अ0सं0 262/22 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना खरखौदा मेरठ।

यूपी सरकार में मंत्री रह चुके है याकूब कुरेसी,

यूपी पुलिस के Wanted बसपा नेता याकूब कुरेशी पिछले 9 महीनों से चल रहे थे फरार

31 मार्च 2022 को हापुड़ रोड पर याकूब कुरैशी की फैक्टरी में पुलिस ने छापा मारा था। जहां पर अवैध तरीके से मीट पैकिंग का काम चल रहा था। पुलिस ने याकूब कुरैशी,  उनकी पत्नी संजीदा बेगम और बेटे इमरान व फिरोज के खिलाफ सहित 17 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।इसके बाद मेरठ पुलिस ने याकूब कुरैशी और उनके परिवार सहित 7 लोगों पर गैंगस्टर की धारा में मुकदमा दर्ज है। आरोपी याकूब का बेटा फिरोज कोर्ट में सरेंडर कर जेल जा चुका है, जबकि पत्नी संजीदा बेगम अग्रिम जमानत पर बाहर हैं।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *