भाकियू नेता विकास शर्मा की मेहनत लाई रंग, पुल निर्माण के लिए अधिकारी निरीक्षण के लिए पहुंचे
मुज़फ्फरनगर- आज गांव सिकंदरपुर में सेतु निगम की डीएम निरीक्षण करने के लिए पहुंची जिसमें सेतु निगम के बड़े अधिकारी गजराज सिंह, पीडब्ल्यूडी विभाग से पोसवाल और कई अधिकारी गांव में हिंडन नदी पर पहुंचे और निरीक्षण किया। जल्दी ही नदी पर पुल निर्माण की बात उन लोगों ने कही मौके पर ग्राम प्रधान हैदर रजा, राजेंद्र भगत जी, हरपाल शर्मा, केशव कुमार, आलम, नौशाद, नन्नू सिंह आदि दर्जनों ग्रामवासी मौजूद रहे। वहीं भारतीय किसान यूनियन के नेता व जिला पंचायत सदस्य विकास शर्मा ने जल्द से जल्द निर्माण करने के लिए अधिकारियों से आग्रह किया।।
बता दे 2 दिन पूर्व किसान नेता जिला पंचायत सदस्य विकास शर्मा ने अपने सैकड़ों साथियों और ग्रामीणों के साथ हिंडन नदी में पड़ रही ठंड के बीच नदी में खड़े होकर हिंडन नदी पर पुल के निर्माण को लेकर किया था प्रदर्शन ऑल अधिकारियों के मौके पर पहुंचने पर आश्वासन के बाद विकास शर्मा निकले थे नदी से बाहर इस दौरान प्रदर्शन कर रहे एक व्यक्ति की तबीयत भी पानी में खड़े रहने के कारण अत्यंत खराब हो गई थी।
" "" "" "" "" "