राजसत्ता पोस्ट डिजीटल के लिए इटावा से सौरभ द्विवेदी की रिपोर्ट

सैफई में नम आंखों से मनाई गई नेता जी मुलायम सिंह यादव की जयंती

– समाजवादी पार्टी ने जयंती को धरतीपुत्र दिवस के नाम से मनाया

 

इटावा। सैफई में समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की पहली जयंती को समाजवादी पार्टी ने सैफई में धरतीपुत्र दिवस के नाम से मनाया है। इस अवसर पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव रामगोपाल यादव शिवपाल यादव समेत सपा के सैकड़ों नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। मुलायम सिंह यादव की जयंती को समाजवादी पार्टी ने बड़ी सादगी से मनाया इस अवसर पर सैफई में मुलायम सिंह यादव की समाधि स्थल के पास सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के डॉक्टरों ने हवन पूजन का कार्यक्रम कर नेता जी को याद किया इस अवसर शिवपाल यादव ने भी पहुंचकर हवन में आहुति देकर मुलायम सिंह यादव को नमन कर याद किया।

सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की पहली जयंती को मुलायम परिवार ने बड़ी सादगी के साथ सैफई में धरतीपुत्र दिवस के नाम से मनाया मुलायम सिंह यादव के पैतृक गांव सैफई में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पूरे परिवार और सपा के कई छोटे बड़े नेताओं के साथ मुलायम सिंह यादव को नम आंखों से याद करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए इस अवसर पर सभी ने नेताजी मुलायम सिंह के आदर्शो पर चलने का प्रण लिया सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मुलायम सिंह यादव के अधूरे कामों को पूरा करने और समाजवाद के मिशन को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया अखिलेश यादव ने कहा कि सैफई में हर वर्ष आयोजित होने वाले सैफई महोत्सव की शुरुआत नेताजी मुलायम सिंह यादव ने की थी लेकिन पिछले कुछ वर्षो से किन्ही कारणवश सैफई महोत्सव का आयोजन नही हो पा रहा है उन्होंने कहा नेता जी ने लोगो को संस्कृति से जोड़ने के लिए सैफई महोत्सव की शुरुआत की थी जिसे अगले वर्ष से शुरू करवाया जायेगा।


इस मौके पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने कहा कि नेता जी जमीन से जुड़कर काम करने वाले नेता थे उन्होंने निचले स्तर के लोगो को सम्मान के साथ जीवन जीना सिखाया उन्होंने कहा कि नेता जी ने सब्जी बेचने वाले तक को चार चार बार चुनाव लड़वाया और जितवाया। शिवपाल यादव ने कहा कि नेता जी के साथ रहकर उन्होंने बहुत कुछ सीखा है नेता जी ने हर किसी को उंगली पकड़कर सम्मान से जीवन जीना सिखाया है इस अवसर उन्होंने भावुक होते हुए कहा कि आज नेता जी की वजह से ही सेना में शहीद होने वाले जवानों के शव सम्मान के साथ उनके घर तक पहुंचते है इससे पहले शाहिद होने वाले जवानों के शव घर नहीं पहुंच पाते और शहीद के परिजन अपने लाडले के आखिरी दर्शन नहीं कर पाते थे नेता जी ने रक्षा मंत्री रहते हुए यह फैसला लिया था उन्होंने कहा कि नेता जी को हिंदुस्तान में ही नही पूरी दुनिया के लोग जानते थे नेता जी ने जाति मजहब से ऊपर उठकर गरीब बेरोजगार के लिए बहुत कुछ किया है नेता जी के सपनो को पूरा करने के लिए हम सब मिलकर काम करेंगे।

 

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *