मुज़फ्फरनगर। महामृत्युंजय सेवा मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष महामंडलेश्वर श्री संजीव शंकर जी महाराज ने आज सिसौली में भाकियू सुप्रीमो चौधरी नरेश टिकैत से परिवारिक मुलाकात की और समाज में आ रही खटास एवं आध्यात्मिक,सनातन धर्म के संबंध में विस्तार से चर्चा की। महामंडलेश्वर संजीव शंकर महाराज ने बताया कि आगामी हिंदू नव वर्ष चैत्र मास में मुजफ्फरनगर के राजकीय कॉलेज मैदान में एक विशाल101 कुंडीय महामृत्युंजय यज्ञ आयोजन किया जाएगा इस विशाल यज्ञ में भाकियू सुप्रीमो चौधरी नरेश टिकैत मुख्य यजमान होंगे।
इस अवसर पर भाकियू सुप्रीमो चौधरी नरेश टिकैत के साथ महामंडलेश्वर संजीव शंकर जी महाराज ने दिव्य अखण्ड किसान ज्योति के दर्शन किए और बताया कि अखंड किसान ज्योति अपने आप में अभूतपूर्व है।
भाकियू सुप्रीमो चौधरी नरेश टिकैत ने महामंडलेश्वर संजीव शंकर जी महाराज के साथ मंत्रणा में बताया कि हमारे देश में सर्व समाज के बिना विकास और शांति की कल्पना नहीं की जा सकती, जब तक सर्व समाज के लोग एकजुट होकर राष्ट्र की प्रगति के लिए प्रतिज्ञा बद्ध नहीं होंगे, तब तक राष्ट्र का विकास असंभव है ।
इस अवसर पर चौधरी गौरव टिकैत,किसान चिंतक वरिष्ठ समाजसेवी कमल मित्तल, मास्टर ओमपाल सिंह बंजी एवं रेशपाल सिंह अक्खी मौजूद रहे।