मुज़फ़्फ़रनगर।आज दिनांक 25-09-2022 को समाजवादी पार्टी से चरथावल विधायक पंकज मलिक द्वारा बुधवार की रात भारी वर्षा के कारण मिमलाना रोड स्थित मकान की छत गिरने से हताहत हुए बच्चों के घायल परिजनों से जिला चिकित्सालय जाकर मिले मृतक बच्चों के परिजनों से विस्तार से घटना के बारे में जाना परिजनों ने बताया छत गिरने के कारण दो बच्चों को तो खोया ही है। साथ ही साथ घर में जितना भी क़ीमती समान था सब छत गिरने के कारण नष्ट हो गया।
पंकज मलिक ने पूरी घटना सुनकर दुःख प्रकट कर परिवार जनों का ढांढस बँधाया और पीड़ित परिवारजनों की हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया साथ ही साथ वार्ड में एडमिट सभी मरीज़ों से उनका हाल जाना और कहा किसी भी प्रकार की डॉक्टरों द्वारा लापरवाही बरतने पर तुरंत उन्हें फ़ोन करके बताएँ ताकि उच्च अधिकारियों से संपर्क कर स उपचार दिलाया जा सके। इस दौरान जुनैद रऊफ, राज किशोर शर्मा ऐसन ज़मीर युवा नेता आरिफ़ आदि मौजूद रहे।
" "" "" "" "" "