इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन का तीसरा मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच में लखनऊ टीम के होम ग्राउंड इकाना स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में लखनऊ की टीम ने बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए मैच को 20 रनों से अपने नाम किया. 194 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 143 रन ही बनाने में कामयाब हो सकी. लखनऊ की तरफ से मार्क वुड ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट अपने नाम किए.

डेविड वॉर्नर को नहीं मिला साथ, मार्क वुड ने अपनी गति से दिखाया कमाल

194 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स टीम की तरफ से पारी की शुरुआत करने की जिम्मेदारी कप्तान डेविड वॉर्नर और पृथ्वी शॉ ने संभाली दोनों ने पहले विकेट के लिए तेजी के साथ 41 रनों की साझेदारी की. इसके बाद मार्क वुड ने लगातार 2 गेंदों पर पृथ्वी शॉ और मिचेल मार्श को पवेलियन भेजने के साथ दिल्ली की टीम की रन गति पर पूरी तरह से ब्रेक लगा दिया.

इसके बाद 48 के स्कोर पर मार्क वुड ने दिल्ली की टीम को तीसरा झटका सरफराज खान के रूप में दिया जो सिर्फ 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. यहां से वॉर्नर न रिली रोसू के साथ मिलकर पारी को संभालने की कोशिश की और चौथे विकेट के लिए 30 गेंदों में 38 रनों की एक धीमी साझेदारी की. रोसू इस मुकाबले में 20 गेंदों में 30 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौटे.

दिल्ली की टीम ने इसके बाद लगातार अंतराल पर विकेट गंवाने शुरू कर दिए जिसमें 113 के स्कोर पर टीम को 7वां झटका कप्तान डेविड वॉर्नर के रूप में ही लगा जो 48 गेंदों में 56 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौटे. इसके बाद अक्षर पटेल ने जरूर कुछ बड़े शॉट खेलने के साथ 16 रनों की पारी निचलेक्रम में खेली जिससे दिल्ली की टीम 20 ओवरों में 143 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही. लखनऊ की तरफ से गेंदबाजी में मार्क वुड ने अपने 4 ओवरों में 14 रन देने के साथ 5 विकेट हासिल किए. इसके अलावा रवि बिश्नोई और आवेश खान ने भी 2-2 विकेट अपने नाम किए.

लखनऊ की तरफ से कायल मेयर्स और निकोलस पूरन ने दिखाया बल्ले से कमाल

इस मुकाबले में दिल्ली की टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था, जिसके बाद लखनऊ की टीम ने अपनी पारी का पहला विकेट सिर्फ 19 के स्कोर पर कप्तान केएल राहुल के रूप में गंवा दिया था. यहां से कायल मेयर्स ने ना सिर्फ पारी को संभाला बल्कि तेजी के साथ रन बनाने का सिलसिला भी शुरू किया. मेयर्स ने अपनी 73 रनों की पारी के दौरान 2 चौके लगाने के साथ 7 छक्के भी लगाए.

इसके अलावा अंतिम ओवरों में निकोलस पूरन ने 21 गेंदों में 36 रनों की शानदार पारी खेली, जिसकी बदौलत लखनऊ की टीम 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 193 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही. दिल्ली की तरफ से खलील अहमद और चेतन सकारिया ने जरूर 2-2 विकेट अपने नाम किए लेकिन दोनों रनों की गति पर ब्रेक लगाने में कामयाब नहीं हो सके थे.

"
""
""
""
""
"

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *