गाजियाबाद राजनगर आईएमए भवन प्राइवेट चिकित्सक वेलफेयर एसोसिएशन व हनुमान मंगलमय परिवार ट्रस्ट के तत्वाधान में संकल्प दिवस के रूप में मनाया। कन्या भ्रूण हत्या रोकने और लोगों को जागरूक करने के लिए प्राइवेट चिकित्सक वेलफेयर एसोसिएशन और हनुमान मंगलमय परिवार ट्रस्ट प्रतिवर्ष कन्या भ्रूण हत्या क्यों पर अनेकानेक विशाल आयोजन कर संकल्प दिवस मनाता आ रहा है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय राज्यसभा सांसद डॉ अनिल अग्रवाल ने कहा कि कन्या भ्रूण हत्या पाप ही नहीं महापाप है जो इसके जिम्मेदार होंगे उनको इसकी सजा अवश्य मिलेगी बेटी को कभी कमजोर नहीं समझना चाहिए । सामाजिक दूरी का पालन करते हुए कन्या भ्रूण हत्या रोकने के लिए सामूहिक रूप से संकल्प लिया संस्था के संस्थापक अध्यक्ष ब्रह्मर्षि विभूति बीके शर्मा हनुमान कहा कि उनकी संस्था पिछले 29 वर्षों से कन्या भ्रूण हत्या रोकने के लिए संकल्प दिवस के रूप में मनाती आ रही है। इसके माध्यम से समाज के सभी वर्गों में जागरूकता का संदेश दिया जाता है। उन्होंने कहा कि कन्या भ्रूण हत्या पाप नहीं बल्कि महापाप है। शहर विधायक अतुल गर्ग पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार ने कहा की कन्या माता लक्ष्मी का रूप है और जिस घर में आती है उस घर में सुख समृद्धि अपने आप आ जाती है। उन्होंने कल्पना चावला किरण बेदी दुर्गा भाभी रानी लक्ष्मीबाई तीजन बाई आदि अनेक उदाहरण देकर बताया कि अब महिलाएं किसी भी क्षेत्र में कम नहीं है। बल्कि पुरुषों से अधिक मान सम्मान कमा रही हैं। इस अवसर पर डॉ रेनू शर्मा बदायूं जिला पंचायत पूर्वअध्यक्ष पूनम यादव सीमा भार्गव नीलम त्यागी बंदना चौधरी कोर कमेटी के संयोजक डॉ एके जैन डॉक्टर डॉक्टर आरपी शर्मा डॉ सुनीता बहन डॉक्टर डॉक्टर नूर मोहम्मद डॉक्टर रुखसाना परवीन डॉ कुमार देवाशीष ओझा सुबोध त्यागी देवेंद्र कुमार बी पी सिंह डॉक्टर डॉक्टर सुभाष शर्मा डॉ दिलीप कुमार डॉक्टर मिलन मंडल डॉक्टर एमएस तोमर डॉक्टर मोहित वर्मा डॉक्टर राशिद सपन सिकदर श्यामलाल सरकार मुबाशिर अली डॉ अंजू जैन डॉ सुजीत सिंह डॉ एस पी गुप्ता सचिन भारती फरहा खान फुरकान अहमद राशिद खान रेखा गुर्जर कृष्णा शीला रानी एस निशा समाजसेवी छोटेलाल कनौजिया जितेंद्र जिंदल विनीता पाल आदि सैकड़ों लोग मौजूद थे

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ये भी पढ़ें