ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एसकेए ग्रीनआर्क और एसकेए मेट्रोविले सोसायटी में जन्माष्टमी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान मंदिर को सजाया गया और राधा कृष्ण की झांकियों का लोगों ने आनंद लिया।

सोसायटी में सुबह से ही जन्माष्टमी की तैयारी शुरू हो गई थी। इस दौरान नन्हे मुन्ने बच्चों को राधा कृष्ण के रूप में सजाया गया। सोसाइटी के मंदिर में शाम को भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। इस दौरान श्रद्धालु राधा कृष्ण के भजनों पर झूमते नजर आए। इसके बाद झांकियां के माध्यम से श्री कृष्ण जन्म, राधा व अन्य गोपियों के साथ रास और कंस वध जैसी लीलाओं का मंचन किया गया। इस मंचन में समिति के बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। देर रात 12:00 श्री कृष्ण जन्म पर सभी ने एक दूसरे को बधाई दी और माखन मिश्री का प्रसाद बांटा गया।


पैरामाउंट गोल्फ फॉरेस्टे सोसायटी में स्कूली बच्चों ने धूमधाम से मनाया श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व: ग्रेटर नोएडा के पैरामाउंट गोल्फ फॉरेस्टे सोसायटी में स्कूली बच्चों ने धूमधाम से श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व मनाया। इस कार्यक्रम का आयोजन किडजी स्कूल के तत्वावधान में आयोजित किया गया जिसमें 10 साल तक के छोटे बच्चों ने श्री कृष्ण के विभिन्न सुंदर पोशाकों को पहनकर नृत्य किया। कृष्ण के पोशाक में उपस्थित बच्चों ने वहां मौजूद सभी दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों के बीच उपहार भी भेंट किए गए। राधा-कृष्ण की वेशभूषा में पहुंचे बच्चे बरबस ही सबका मन मोह रहे थे। कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले 0 से 2 साल तक के बच्चों के बीच रघु चौहान ने पहला, आरवी ने दूसरा और अनुदीप्ता ने तीसरा स्थान हासिल किया। 3 से 5 साल तक बच्चों में धानी प्रथम, अयांश दूसरा और कियारा ने तीसरा स्थान हासिल किया। वहीं 6 साल तक के बच्चों में मिराया ने प्रथम, मायशा ने दूसरा और प्रिशा ने तीसरा स्थान हासिल किया।


इस मौके पर किडजी स्कूल के डायरेक्टर अंकुर कुमार और स्कूल की सेंटर हेड ने बच्चों का उत्साहवर्दन करते हुए श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दीं। सोसायटी में कार्यक्रम का आयोजन नेहा यादव, पूजा त्रार, लक्ष्मी सिंह सहित अन्य लोगों द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में विजेता बच्चों को उपहार भेंट कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *