हमारे देश में दिवाली को एक पावन और शुभ उत्सव माना जाता है क्यूंकि यह त्यौहार अपने साथ ढेर सारी खुशियां और उमंग लेकर आता है। बहुत से लोग साल के इस समय में रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट करना पसंद करते हैं क्योंकि यह धन और प्रगति का प्रतीक है। त्योहारी सीज़न मूल्यांकन, बोनस और अन्य कार्यस्थल लाभ लाता है, जिससे प्रॉपर्टी बायर्स को अपने सपनों के घर पर खर्च करने के लिए अतिरिक्त पैसे मिलते हैं। इस वर्ष रियल एस्टेट सेक्टर में आये उछाल को देखते हुए उम्मीद है की फेस्टिवल सीजन अच्छा सिद्ध होगा.

प्रॉपर्टी बाजार में आए उछाल को एक्सपर्ट कई तरह के आयाम से जोड़कर देख रहे हैं। विशेषज्ञ मानते हैं कि किसी एक कारण से बाजार गर्म नहीं हुआ। इसके लिए स्थिर बैंक लोन दर (रेपो रेट), सुधरती अर्थव्यवस्था, मजबूत हुआ डॉलर और कोरोना के बाद लोगों का घर में ज्यादा समय बिताने के कारण बदलता रुख इस मांग को बढ़ावा देने में मददगार साबित हुआ है।

प्रदीप अग्रवाल, संस्थापक और अध्यक्ष, सिग्नेचर ग्लोबल (इंडिया) लिमिटेड कहते हैं, “पोटेंशियल होम बायर्स, वर्किंग प्रोफेशनल अपने मूल्यांकन, बोनस और लाभों का सीधे निवेश त्यौहारी सीजन में करते हैं। डेवलपर्स ग्राहकों को लुभाने और रेवेन्यू बढ़ाने के लिए कई प्रोत्साहन और सुविधा इन दिनों ऑफर में देते हैं। संभावित घर खरीदारों की जरूरतों को पूरा करने के लिए सेक्टर 79बी, सेक्टर 93, सेक्टर 92 और दक्षिण गुरुग्राम (सोहना) में स्थित अपनी स्वतंत्र मंजिल परियोजनाओं में मुफ्त कार पार्किंग दे रहे हैं। ”

क्रेडाई एनसीआर के चेयरमैन मनोज गौड़ का कहना है, “वैश्विक महामारी कोविड 19 के बाद प्रोफेशनल्स के लिए लग्जरी घर जरूरत बन गया है। अब वर्क फ्रॉम होम, घर पर ऑनलाइन क्लास जैसे नए आयाम इसका कारण हैं।”

कुशाग्र अंसल, डायरेक्टर अंसल हाउसिंग के अनुसार, “कोविड काल के बाद 2020-21 और 22 में जहां बायर्स का इंटरेस्ट कामर्शियल प्राॅपर्टी की ओर था, वहीं इस बार लोग रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट्स की तलाश कर रहे हैं। गुरुग्राम में रियल एस्टेट सेक्टर को अच्छे संकेत मिले हैं. “

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *