दिल्ली। द्वारका सेक्टर 14 स्थित वेगस मॉल में सोमवार को देव दीपावली का आयोजन पूरे उत्साह के साथ किया गया। इस मौके पर पंडित अजय भाईजी ने अपने भक्ति संगीत से श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस विशेष मौके पर 200 से अधिक श्रद्धालुओं ने हिस्सा लेकर इस विशेष अवसर का भक्ति रस का आनंद उठाया। इस दौरान देव दीपावली के उत्सव को आलौकिक रूप देने के लिए सैकड़ों दीये भी जलाए गए। भजन संध्या की समाप्ति के बाद शाम की आरती अजय भाईजी ने भक्तजनों के साथ की। उनके साथ वहां मौजूद सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भी आरती में हिस्सा लिया। यह आरती वाराणसी के गंगा घाट के तर्ज पर की गई। अजय भाईजी के भजन और भक्तिमय गीतों की सुंदर प्रस्तुति का वहां मौजूद श्रद्धालुओं ने गुणगान किया। इस आयोजन को लेकर वेगस के वाइस प्रेसिडेंट रविंदर चौधरी ने अपना उत्साह व्यक्त करते हुए कहा, “देव दीपावली एक ऐसा उत्सव है जो काफी अधिक सांस्कृतिक और आध्यात्मिक महत्व रखता है। उन्होंने कहा, हम इस दिव्य अनुभव को वेगस में लाकर प्रसन्न हैं, जिससे हमारे दर्शकों को इस पवित्र त्योहार की सुंदरता और आध्यात्मिकता में भाग लेने का अवसर मिलता है।