फरार आरोपियों की तलाश में देवबंद पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी जारी,गिरफ्तार आरोपी ने रंगदारी की घटना कबूली, व्यापारी से वसूले थे 25 हजार रुपए

प्रशांत त्यागी,देवबंद। संवाददाता

डेयरी मालिक से इंटरनेट कॉलिंग के जरिए पांच लाख रुपए की रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। फरार अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीम लगातार ताबड़तोड़ दबीश दे रही है।

देवबंद के रेलवे रोड निवासी अविनाश बत्रा ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया था कि इंटरनेट कॉलिंग के जरिए उसे लगातार धमकी मिल रही है, कुछ अपराधी प्रवृत्ति के लोग उससे पांच लाख रुपए की रंगदारी मांग रहे हैं। डेयरी मालिक के मुताबिक रंगदारी की एवज में वह उन्हें 25 हजार रुपए दे भी चुका था।‌ पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले‌ की खुलासे के लिए कई टीमों का गठन किया था।‌ शुक्रवार को रेलवे रोड पुलिस चौकी प्रभारी विपिन त्यागी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुजफ्फरनगर जनपद के थाना बुढाना क्षेत्र के गांव नगवा में छापामारी करते हुए दीपक उर्फ ताऊ‌ को हिरासत में ले लिया। कोतवाली निरीक्षक सूबे सिंह ने बताया की पकड़ा गया दीपक उर्फ ताऊ रंगदारी मांगने वाले गैंग में शामिल था। आरोपी बदमाश ने पूछताछ में कबूल किया है कि ‌ उसने अपने साथियों के साथ मिलकर डेयरी मालिक से रंगदारी मांगी थी। 25 हजार रुपए वह व्यापारी से ले भी चुका था। लेकिन जब व्यापारी ने उन्हें रकम देने से मना कर दिया तो फिर उन्होंने सीधा दुकान पर ही जाकर व्यापारी को धमकी दे डाली।

11 अक्टूबर को डेयरी के गाड़ी चालक को दी थी धमकी

प्रभारी निरीक्षक ने बताया की 11 अक्टूबर को भी काका देरी पर दूध ले जाने वाले ड्राइवर को उनके द्वारा धमकाया गया और अपने मालिक को समझा देने की हिदायत भी दी। इसके बाद से ही पुलिस की टीम में पूरे ज्ञान के पीछे लग गई।

देवबंद के व्यापारी बोले योगी की पुलिस पर है पूरा भरोसा

रेलवे रोड स्थिति डेयरी मालिक को रंगदारी की धमकी देने वाले ज्ञान को लेकर पुलिस की टीम में काफी दिनों से सक्रिय थी। थाने के तेज तर्रार सी विपिन त्यागी के नेतृत्व में पुलिस की टीम जहां एक और व्यापारी की सुरक्षा को लेकर संजीदा थी तो दूसरी ओर रंगदारी मांगने वाले आरोपियों की धर पकड़ के लिए दिन-रात एक की हुए थी। देवबंद पुलिस की सफलता पर नगर के रेलवे रोड के व्यापारियों ने देवबंद पुलिस का आभार प्रकट किया है। व्यापारियों ने कहा कि उन्हें योगी आदित्यनाथ की पुलिस पर पूरा भरोसा है जो अपराधियों का फन कुचलने में सक्षम है।

वर्जन…….

पूरे मामले में फरार अन्य व्यक्तियों की गिरफ्तारी को भी लेकर पुलिस की टीम लगातार छापामारी कर रही है जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

सागर जैन, ग्रामीण पुलिस अधीक्षक सहारनपुर।

प्रशांत त्यागी

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *