कर्नाटक में अगले महीने 10 तारीख को विधानसभा चुनाव होने हैं जिसको लेकर राजनीतिक पार्टियां चुनाव प्रचार व तमाम तैयारियों में जुटी है. इसी के साथ उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर पार्टियों जनता का विश्वास जीतने में लगी हैं. इसी कड़ी में, अब कांग्रेस ने उम्मीदवारों की छठी और आखरी लिस्ट जारी कर दी है.
कांग्रेस की इस छठी लिस्ट में रायचूर, सीवी रमन नगर-एससी, सिडलाघाटा, अरकलगुड़ और मंगलौर सिटी नार्थ विधानसभा सीट के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है. रायचुर सीट की बात करें तो कांग्रेस ने मोहम्मद सलाम को मैदान में उतारा है. सिडलाघाटा से बीवी राजीव गौड़ा, अरकलगुड़ से एचपी श्रीधर गौड़ा, सीवी रमन नगर-एससी से ए आनंद कुमार और मंगलौर सिटी नॉर्थ से इनायत अली को कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार के तौर पर उतारा है.
कांग्रेस की पांचवीं सूची में…
बीते दिन (19 अप्रैल) को कांग्रेस ने चार उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की थी. इसमें यासिर अहमद खान पठान का नाम भी शामिल हैं जिन्हें मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के खिलाफ शिगगांव विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया गया है. कांग्रेस के उम्मीदवारों की इस पांचवीं सूची में पठान के अलावा तीन और नाम भी शामिल हैं. मुलबागल से बी सी मुद्दूगंगाधर, केआर पुरा से डीके मोहन और पुलकेशीनगर से एसी श्रीनिवास को उम्मीदवार बनाया गया है.
कांग्रेस ने इससे पहले अपने 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की थी. इस लिस्ट में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से लेकर पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, बीजेपी से कांग्रेस में आए पूर्व सीएम जगदीश शेट्टार, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, लोकसभा सांसद शशि थरूर को शामिल किया है. इसके अलावा, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार को भी स्टार प्रचार की लिस्ट में कांग्रेस ने शामिल किया है.
लिस्ट में इनका नाम नहीं…
कांग्रेस की ओर से जारी स्टार प्रचारक की लिस्ट में भारत जोड़ो यात्रा में अहम किरदार निभाने वाले दिग्विजय सिंह का नाम नहीं शामिल दिखा. इसके अलावा, सचिन पायलट को भी इस लिस्ट में भागीदारी नहीं बनाया. कर्नाटक की सभी 224 विधानसभा सीट के लिए 10 मई को मतदान होगा और मतगणना 13 मई को होगी.
" "" "" "" "" "