लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने दीपावाली (Diwali) व छठ पूजा (Chhath Puja) को देखते पुलिस व प्रशासन की तैयारियों को लेकर रविवार को समीक्षा बैठक की। अपने सरकारी आवास से वह वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिलों के पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों से जुड़े।

खानपान की चीजों में मिलावटखोरी स्वीकार नहीं- मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ

  • योगी ने दो टूक कहा कि पर्व-त्योहार (Festival Season) पर माहौल खराब करने की कोशिश करने वाले अराजक तत्वों के साथ सख्ती से निपटा जाए।
  • संवेदनशील क्षेत्रों में पहले से ही अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाए। आबादी के बीच पटाखे की दुकानें व गोदान किसी भी कीमत पर नहीं होना चाहिए।
  • आग से बचाव के सभी जरूरी उपाय सख्ती के साथ किए जाएं, ताकि कोई दुर्घटना होने पर तत्काल आग पर काबू पाया जा सके।
  • मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे इंतजाम किए जाएं कि सभी नागरिक पर्व-त्योहार को हर्षोउल्लास के साथ मना सकें और नागरिक सुविधाओं में कहीं कोई कमी न हो।
  • त्योहार-पर्व के अवसर पर बाजारों में काफी भीड़भाड़ होगी। ऐसे में सभी शहरों में बेहतर ट्रैफिक प्लान बनाकर लोगों को जाम की समस्या से निजात दिलाई जाए।
  • शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की अनावश्यक कटौती की शिकायत नहीं होनी चाहिए।
  • सीएम ने सख्‍त निर्देश दिए कि खानपान की चीजों में मिलावटखोरी स्वीकार नहीं होगी। ऐसे में मिलावट के खिलाफ सघन प्रदेशव्यापी अभियान चलाया जाए और प्रभावी ढंग से कार्रवाई भी की जाए।
  • थाना, सर्किल, जिला, रेंज, जोन व मंडल स्तर पर तैनात वरिष्ठ अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में समाज के प्रतिष्ठित लोगों के साथ संवाद बनाएं। सकारात्मक संदेश जारी कराएं और मीडिया का सहयोग लेकर शांति व सौहार्द का माहौल बनाएं।

लंपी के कारण बलिया में नहीं होगा पशु मेला

मुख्यमंत्री ने कहा कि बलिया के ददरी मेले के दौरान पारंपरिक पशु मेले का भी आयोजन किया जाता है। गोवंशीय पशुओं में लंपी स्किन डिजीज को देखते हुए इस बार यह मेला आयोजित नहीं किया जाएगा। पशुपालकों को इसकी पहले ही जानकारी दे दी जाए।

"
""
""
""
""
"

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *