केंद्रीय मंत्री डॉक्टर संजीव कुमार बालियान द्वारा बाल विकास परियोजना शहर के अंतर्गत काशीराम आवास कॉलोनी में संचालित गोद लिए गए तीन आंगनवाड़ी केंद्रों का भ्रमण किया गया।

मुजफ्फरनगर।दिनांक 17 सितंबर 2022 को माननीय केंद्रीय मंत्री भारत सरकार डॉक्टर संजीव कुमार बालियान के द्वारा बाल विकास परियोजना शहर के अंतर्गत काशीराम आवास कॉलोनी में संचालित गोद लिए गए तीन आंगनवाड़ी केंद्रों का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान माननीय मंत्री महोदय द्वारा गर्भवती महिलाओं की गोद भराई तथा 06 माह से 01 वर्ष तक के बच्चों का अन्नप्राशन कराया गया। गर्भवती महिलाओ को पोषण संबंधी सामग्री भेंट की गई तथा बच्चों को घर पर निर्मित अर्ध ठोस खाद्य सामग्री खिलाकर अन्नप्राशन कराया गया। इस दौरान माननीय मंत्री महोदय द्वारा आंगनवाड़ी केंद्र पर अनुपलब्ध सुविधाओं के विषय में जानकारी की गई तथा आंगनवाड़ी केंद्र पर अनुपलब्ध संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का आश्वासन दिया। जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री राजेश कुमार गोंड के अनुरोध पर महोदय द्वारा दो नवीन आंगनवाड़ी केंद्र भवनों का निर्माण कराने का भी आश्वासन दिया तथा मौके पर ही आंगनवाड़ी केंद्र निर्माण हेतु चिन्हित भूमि का निरीक्षण भी किया।

गोद लिए गए आंगनवाड़ी केन्द्र को पोषण एवं भौतिक संसाधन विषयक विभिन्न मानक पूर्ण करने पर शासन द्वारा निर्धारित छह माह की अवधि में आदर्श आंगनवाड़ी केंद्र के रूप में परिवर्तित किया जाना है। अपने भ्रमण के दौरान मंत्री महोदय द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों से राष्ट्रीय पोषण माह के दौरान आयोजित गतिविधियों के विषय में जानकारी की गई तथा राष्ट्रीय पोषण माह के दौरान आयोजित गतिविधियों का प्रचार प्रसार कराने तथा आमजन को लाभान्वित कराने के भी निर्देश दिए गए। अपने भ्रमण के दौरान माननीय मंत्री जी द्वारा काशीराम आवास कॉलोनी में रहने वाले लोगों से उनकी समस्याओं के विषय में वार्ता की गई तथा उनके समाधान का भी आश्वासन दिया गया।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *