हरिद्वार : शांतिकुंज प्रमुख डा. प्रणव पंडया के खिलाफ षड़यंत्र रचकर दुष्कर्म का झूठा मुकदमा दर्ज कराने के मामले में पुलिस ने फरार चल रही पंजाब की एक महिला को गिरफ्तार किया है। गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी। उसे नैनीताल से गिरफ्तार कर बीती रात हरिद्वार लाया गया है।

शांतिकुंज के ही कुछ पूर्व सेवादारों का षड़यंत्र

पुलिस के मुताबिक, साल 2020 में शांतिकुंज प्रमुख डा. प्रणव पंडया और उनकी पत्नी शैल बाला के खिलाफ छत्तीसगढ़ की एक युवती ने दिल्ली के विवेक विहार थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें शांतिकुंज के ही कुछ पूर्व सेवादारों का षड़यंत्र सामने आया था।

अलग-अलग जगहों पर दी गई दबिश

पुलिस ने मुख्य आरोपी मनमोहन के अलावा हरगोविंद, तोषण साहू और तीन दिन पहले चन्द्रकला साहू को गिरफ्तार कर लिया था। सुनीता शर्मा पत्नी संजीव शर्मा निवासी श्री गुरूराम दास नगर नियर गुरुतेग बहादुर पुर त्रिपुरी रोड पटियाला पंजाब फरार चल रही थी।

शहर कोतवाल राकेंद्र कठैत ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग जगहों पर दबिश दी गई। उपनिरीक्षक किरण गुंसाई व खानपुर थानाध्यक्ष अरविंद रतूड़ी की टीम ने आखिरकार सुनीता शर्मा को टैक्सी स्टैंड मल्लीताल के पास नैनीताल से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपित को कोर्ट में पेश किया जा रहा है।

"
""
""
""
""
"

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *